पानागढ़: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कालना अघोरनाथ स्टेडियम में आयोजित सभा से बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल (बीएमसीएच) के मरीजों से ब्लड बैंक प्रॉसेसिंग चार्ज मद में वसूली राशि को वापस लौटाने का आदेश दिया है। अस्पताल प्रबंधन ने ब्लड बैंक के प्रभारी चिकित्सक सुदीप धीवर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। स्वास्थ्य विभाग ने भी कैफियत मांगी है। शुक्रवार को कालना में आयोजित सभा से मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में बिना शुल्क पर इलाज कराने का सुविधा उपलब्ध है। उन्हें शिकायत मिली है कि ब्लड बैंक में पैसा लिया गया है। जिसने पैसा लिया है, वह खुद लौटायेगा। स्वास्थ्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने पूरे मामले की जांच का आदेश दिये हैं।
वहीं, संयुक्त सचिव (ब्लड सेफ्टी) सपन सरकार ने बताया कि यह दुखद घटना है। वर्ष 2015 से जारी नियम को अचानक बर्दवान अस्पताल प्रबंधन ने बदल दिया। मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों को अवैध शराब बिक्री तथा अवैध बालू खनन को पूर्ण रूप से बंद करने के लिए कदम उठाने का निर्देश दिया। उन्होंने कई परियोजनाओं का उद्घाटन तथा शिलान्यास किया।
उन्होंने राज्य सरकार कर्मचारियों के आंदोलन पर रोष प्रकट किया। उन्होंने नोटबंदी व मूल्यवृद्धि के मुद्दे पर केंद्र की निंदा की। मौके पर मंत्री अरूप विश्वास, सपन देवनाथ, मलय घटक, विधायक रवि रंजन चटर्जी, जिलाशासक अनुराग श्रीवास्तव तथा पुलिस अधीक्षक भास्कर मुखर्जी आदि उपस्थित थे।