ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

पटना: बिहार के मुख्य मंत्री और जनता दल यूनाइटेड के सर्वोच्च नेता नीतीश कुमार ने कहा कि अगर केंद्र में सत्ता बदली तो बिहार समेत सभी पिछड़े राज्यों को विशेष राज्य का दर्जा का प्रावधान किया जाएगा। पटना के संवाद भवन में मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाईट योजना के शुभारंभ कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि वह और उनकी पार्टी हमेशा से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग करते रहे हैं।

नीतीश कुमार ने कहा कि जब प्रधानमंत्री पटना आए थे, तब भी उन्होंने बिहार को विशेष दर्जा देने की मांग की थी, लेकिन पीएम ने ऐसा नहीं किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर बिहार को विशेष दर्जा दे दिया गया होता, तो राज्य का और विकास हुआ होता।

नीतीश ने कहा कि उनकी सरकार राज्य के विकास के लिए हमेशा से प्रयत्नशील रही है। उन्होंने पीएम मोदी पर चुटकी लेते हुए कहा कि उनकी सरकार काम करती है, उसका प्रचार नहीं। जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि क्या केंद्र में सरकार बनती है तो बिहार समेत दूसरे पिछड़े राज्यों को भी स्पेशल स्टेट का स्टेटस मिल सकता है? इस पर उन्होंने कहा कि सिर्फ बिहार नहीं, बल्कि सभी पिछड़े राज्यों को विशेष दर्जा क्यों नहीं मिलेगा?

नीतीश ने अपने पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी पर आज फिर तंज कसते हुए कहा कि माननीय मोदी जी (नरेंद्र मोदी) ने ख़्याल नहीं किया तो अब वह बोल के अपना समय काट रहे हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख