ताज़ा खबरें
प्रयागराज में बुलडोजर एक्शन को सुप्रीम कोर्ट ने अमानवीय-अवैध बताया
अमेरिका ने भारत को दी कृषि उत्पादों पर 100 फीसद टैरिफ की धमकी

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बिहार दौरे पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वह इस साल के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के प्रभावी ‘प्रबंधन’ के लिए निर्देश जारी करने के इरादे से बिहार आ रहे हैं। पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दावा किया कि उन्होंने दिल्ली चुनाव के तुरंत बाद भविष्यवाणी की थी कि प्रधानमंत्री अब बिहार के लिए प्रमुख होंगे।

तेजस्वी यादव ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री राज्य की बेरोजगारी और गरीबी की समस्याओं के किसी भी समाधान के साथ यहां नहीं आ रहे हैं। बिहार 20 साल तक एनडीए शासन में रहने के बावजूद देश में सबसे पिछड़ा राज्य बना हुआ है।’’ उन्होंने कहा कि राज्य के अपने दौरों में पीएम मोदी को ये भी बताना चाहिए कि राज्य से किए अपने पिछले वादों में से कितना पूरा किया है। आरजेडी नेता ने कहा, ‘‘मैंने दिल्ली विधानसभा के परिणाम के बाद ही कहा था कि अब प्रधानमंत्री और उनके शीर्ष सहयोगियों के आने का सिलसिला शुरू हो जाएगा क्योंकि यह एकमात्र राज्य है जहां इस वर्ष चुनाव होने हैं।

भागलपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार दौरे पर सोमवार को भागलपुर पहुंचे। इस दौरान सभा में उनके साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद थे। अपने संबोधन में नीतीश ने 20 साल पहले के लालू-राबड़ी शासनकाल और उसके बाद खुद के कार्यकाल में हुए विकास के कामों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि 2005 के पहले वाले बिहार में शाम के बाद कोई घर से बाहर नहीं निकलता था। अब देर रात लोग बिना भय के बाहर घूमते हैं।

नीतीश ने लालू-तेजस्वी को याद दिलाया 2005 से पहले का बिहार

नीतीश कुमार ने कहा कि जब हम पहली बार सरकार में आए थे, तो याद है ना क्या स्थिति थी? शाम के बाद घर से कोई बाहर नहीं निकलता था। आज जो तरह-तरह की बात करते हैं, वे जब शासन में थे तो सभी जानते हैं कि बिहार का हाल क्या था। सीएम ने कहा कि आप जान लीजिए सब लोग प्रधानमंत्री मोदी के पक्ष में हैं। इधर-उधर कुछ नहीं, पूरे बिहार में इन्हीं के नेतृत्व में काम आगे बढ़ेगा। हम लोग मिलकर उनके नेतृत्व में आगे बढ़ेंगे। अगली बार जो होने वाला है, उसमें भी आप लोगों से यही उम्मीद करते हैं कि बड़े पैमाने पर सहयोग दीजिए।

गया: बीपीएससी अभ्यर्थियों की परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर चर्चित शिक्षक और यूट्यूबर खान सर ने बीपीएससी पर कई संगीन आरोप लगाए हैं। खान सर ने कहा कि आयोग ने अभी तक बीपीएससी के फॉर्म नहीं भरवाए हैं और परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। एक गलती छिपाने के लिए आयोग 10-12 और गलतियां कर रहा है। पहले उसे फॉर्म भरवाना चाहिए था और फिर तिथि बतानी चाहिए थी। 3 दिनों में तीन बार स्पष्टीकरण दे दिया है। बीपीएससी की घबराहट बता रही है कि वह बहुत कुछ छिपा रही है। सीसीटीवी फुटेज को छिपाने की कोशिश क्यों कर रही है बीपीएससी। उसे जारी करना उसकी नैतिक जिम्मेदारी है। नैतिक आधार पर अध्यक्ष को इस्तीफा दे देना चाहिए।

चर्चित शिक्षक खान सर ने गया और नवादा जिले की ट्रेजरी की जांच की भी मांग की थी। उन्होंने पटना में प्रदर्शन के दौरान गया में पेपर लीक होने का दावा किया था। अब गया जिला प्रशासन ने खान सर के द्वारा लगाए गए आरोपों का खंडन किया है। जिला प्रशासन गया ने प्रेस रिलीज जारी कर आरोपों को बेबुनियाद बताया गया है।

पटना: बिहार के जल संसाधन विभाग के आधिकारिक ‘एक्स’ एकाउंट को हैक कर जर्मनी के राष्ट्रपति का हैंडल बना दिया गया। जल संसाधन विभाग ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा, ‘‘कुछ मीडिया रिपोर्टों में बताया जा रहा है कि जर्मनी के राष्ट्रपति फ्रैंक-वाल्टर स्टाइनमायर का आधिकारिक ‘एक्स (पूर्व ट्विटर)’ अकाउंट हैक करके उसे जल संसाधन विभागए बिहार सरकार नाम दे दिया गया है। ऐसी खबरें भ्रामक और तथ्यों से परे है। हकीकत यह है कि जल संसाधन विभाग (बिहार सरकार) के आधिकारिक ‘एक्स’ अकाउंट को ही कुछ दिन पूर्व अज्ञात साइबर अपराधियों द्वारा हैक कर लिया गया था।’’

बयान में कहा गया है, ‘‘विभाग द्वारा अगले ही दिन इसकी सूचना ‘एक्स’ की सहायक टीम के साथ-साथ बिहार पुलिस के साइबर सेल को भी दे दी गई थी। पिछले कुछ दिनों में ही हैकर द्वारा ‘एक्स’ एकाउंट का नाम और हैंडल कई बार बदला जा चुका है तथा इस हैंडल से ऐसी सामग्री पोस्ट की गई, जिनसे जल संसाधन विभाग, बिहार सरकार का कोई संबंध नहीं है।’’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख