ताज़ा खबरें

पटना (जनादेश ब्यूरो): अपने बयानों से बिहार की सियासत को अक्सर गरम करने वाले पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने एक चुनावी नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए शुक्रवार को एक ऐसा बयान दे दिया, जिससे एनडीए के भीतर बवाल मचना तय माना जा रहा है। मांझी की इस नुक्कड़ सभा में लोजपा रामविलास के अध्यक्ष और हाजीपुर से एनडीए उम्मीदवार चिराग पासवान भी मौजूद थे। दरअसल, एनडीए ने पूर्व सीएम और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक जीतनराम मांझी को गया संसदीय सीट से अपना साझा उम्मीदवार बनाया है। जीतनराम मांझी ने अपनी जीत को सुनिश्चित करने के लिए पूरा जोर लगा दिया है और घूम-घूमकर नुक्कड़ सभाएं कर रहे हैं। शुक्रवार को मांझी की नुक्कड़ सभा में लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने मांझी के साथ मंच साझा किया।

चिराग को बताया "बिहार का भविष्य"

अपने भाषण के दौरान मांझी ने एक ऐसी बात कह दी, जो एनडीए में घमासान मचाने के लिए काफी है। मांझी ने सीएम नीतीश का नाम लिए बिना उनके ऊपर सवाल उठाए और चिराग पासवान को बिहार का भविष्य बता दिया।

पटना (जनादेश ब्यूरो): राष्ट्रीय जनतादल (आरजेडी) ने बिहार में 22 सीटों पर उम्मीदवार का एलान किया है। इसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य और आरजेडी नेता रितु जायसवाल के नाम शामिल हैं। आरजेडी ने गया से सर्वजीत पासवान, नवादा से श्रवण कुमार कुशवाहा, सारण से रोहिणी आचार्य, जमुई से अर्चना रविदास, बाकां से जय प्रकाश यादव, पूर्णिया से बीमा भारती, दरभंगा से ललित यादव और सुपौल से चंद्रहास चौपाल को मैदान में उतारा है।

रोहिणी आचार्य, मीसा भारती को भी मैदान में उतारा

इसके साथ ही पालीपुत्रा से मीसा भारती, वैशाली से मुन्ना शुक्ला, औरंगाबाद से अभय कुमार कुशवाहा, हाजीपुर से शिवचंद्र राम, अररिया से शाहनवाज आलम, जहानाबाद से सुरेंद्र प्रसाद, मुंगेर से अनीता देवी महतो, उजियारपुर से आलोक कुमार महतो, सीतामढ़ी से अर्जुन राय, मधुबनी से अली अशरफ फातमी, वाल्मीकिनगर से दीपक यादव, शिवहर से रितु जायसवाल और मधेपुरा से कुमार चंद्र दीप को टिकट दिया है। बता दें कि आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने आठ यादव, छह महिला और दो मुस्लिम समुदाय के नेताओं को टिकट दिया है।

पटना: लोकसभा चुनाव 2024 में पहले चरण के मतदान को लेकर सभी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। पीएम मोदी ने रविवार को बिहार के नवादा में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। प्रधानमंत्री की सभा में बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी मौजूद थे। पीएम के भाषण से पहले सभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने एनडीए के उम्मीदवारों को वोट देने की अपील।

हालांकि अपने भाषण के दौरान नीतीश कुमार की जुबान फिसल गई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का दसवां साल चल रहा है, आगे भी इनकी सरकार रहेगी। हमको पूरी उम्मीद है कि चार हजार से ज्यादा एमपी इनके पक्ष में रहेंगे। हम यही अनुरोध करने आए हैं।

तेजस्वी बोले- देखकर बहुत बुरा लगा

नवादा की रैली का एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि नीतीश कुमार ने अपने संबोधन के बाद पीएम मोदी के पैर छूए। राजद नेता तेजस्वी ने इस वीडियो को लेकर नीतीश पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि आज मैंने नीतीश कुमार का एक चित्र देखा जहां उन्होंने पीएम मोदी के पैर छुए... हमें बहुत बुरा लगा।

पटना: लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में एक और दल 'इंडिया' गठबंधन में शामिल हो गया है। मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) शुक्रवार को विधिवत महागठबंधन का हिस्सा बन गई। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इसकी घोषणा करते हुए आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि हम मुकेश सहनी का महागठबंधन में स्वागत करते हैं।

आरजेडी बिहार में अपने हिस्से की 26 में 3 सीट मुकेश सहनी को देगी। ये सीटें गोपालगंज, झंझारपुर और मोतिहारी है, जहां वीआईपी चुनाव लड़ेगी।

बिहार की धरती उन्हें धूल चटाने का काम करेगी: तेजस्वी

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा, "मुकेश सहनी ने अति-पिछड़ा समाज के लोगों के लिए काफी संघर्ष किया है। जिस प्रकार से भाजपा ने इनके दल को तोड़ने का प्रयास किया, वो भी हमने देखा है। जो लोग कल्पना कर रहे हैं और 400 पार का नारा लगा रहे हैं, इस बार बिहार की धरती उन्हें धूल चटाने का काम करेगी। इस बार बिहार चौंकाने वाले नतीजे देगा.।"

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख