ताज़ा खबरें
एस जयशंकर से पहले सेना दे चुकी है राहुल गांधी के सवाल का जवाब
हैदराबाद के चारमीनार के पास इमारत में लगी भीषण आग, 17 की मौत

पटना: कांग्रेस नेता राहुल गांधी कल 7 अप्रैल सोमवार को बेगूसराय में कांग्रेस के 'पलायन रोको, नौकरी दो' पदयात्रा में शामिल होंगे। कन्हैया कुमार के नेतृत्व में चल रही इस यात्रा में राहुल गांधी के शामिल होने से बिहार में कांग्रेस की सियासी जमीन मजबूत होने की चर्चा है। राहुल गांधी की बेगूसराय यात्रा को लेकर एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी और कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव देवेंद्र यादव ने रविवार को प्रेस वार्ता कर पदयात्रा के बारे में पूरी जानकारी दी। वरुण चौधरी ने कहा कि पलायन रोको नौकरी दो यात्रा पर कन्हैया कुमार पदयात्रा कर रहे हैं। इसमें राहुल गांधी भी शामिल होंगे और 11 अप्रैल को पदयात्रा का फर्स्ट पेज पटना में समाप्त होगा।

सीएम से मिलने का समय नहीं मिला तो होगा घेराव 

वरुण चौधरी ने आगे बताया कि इस दौरान वह नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने का समय मांगा है। अगर समय मिलेगा तो वह मिलकर अपनी मांगों को रखेंगे और समय नहीं मिलेगा तो सीएम आवास का घेराव ही नहीं आंख कान खोलने के लिए जो भी करना पड़ेगा वह करेंगे।

चंपारण: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल इलाके से पुलिस ने शनिवार को एक बड़े फर्जी नौकरी रैकेट का भंडाफोड़ किया। यहां पड़ोसी देश नेपाल, उत्तर प्रदेश और बिहार के विभिन्न जिलों से आए 400 से अधिक युवकों को बंधक बनाकर रखा गया था।

पुलिस ने छापेमारी कर इन युवकों को मुक्त कराया। मुक्त कराए गए युवकों में कई नाबालिग भी हैं। पुलिस अधीक्षक (एसपी) स्वर्ण प्रभात ने मीडिया को बताया कि कई दिन से पुलिस को यह सूचना मिल रही थी कि रक्सौल थाना क्षेत्र में नेपाल सहित उत्तर प्रदेश और बिहार के विभिन्न जिलों से लड़कों को नौकरी देने के नाम पर बुलाया जा रहा है और उसके बाद उन्हें बंधक बनाकर रखा जा रहा है। इसके बाद इन युवकों के परिजनों से फिर पैसे वसूल किए जा रहे हैं।

इसी सूचना के सत्यापन के बाद शनिवार को रक्सौल अनुमंडल पुलिस अधिकारी के नेतृत्व में पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) द्वारा संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया गया, जिसमें 400 से अधिक युवकों को मुक्त कराया गया। इनमें से कई नाबालिग हैं।

पटना: बिहार के सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों ने गुरुवार से तीन दिन की हड़ताल शुरू कर दी है। इसके कारण राज्य भर में बाहरी मरीजों के इलाज (ओपीडी) की सेवाएं ठप हो गई हैं। डॉक्टरों का कहना है कि सरकार उनकी वेतन, सुरक्षा और स्टाफ की कमी जैसी समस्याओं का समाधान नहीं कर रही है। हड़ताल से मरीजों को बहुत परेशानी हो सकती है। खासकर गांवों के मरीजों को, जो सरकारी अस्पतालों पर निर्भर होते हैं।

बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ (बीएचएसए) ने बायोमेट्रिक हाजिरी, प्रशासनिक दबाव और कर्मचारियों की कमी जैसे मुद्दों का विरोध करते हुए हड़ताल बुलाई थी। हालांकि, हड़ताल सिर्फ ओपीडी सेवाओं तक ही सीमित है और आपातकालीन और ट्रॉमा सेवाएं सामान्य रूप से चलती रहेंगी।

बीएचएसए के प्रवक्ता डॉ. विनय कुमार के मुताबिक, डॉक्टरों की सुरक्षा, वेतन, गृह जिलों में पोस्टिंग और जरूरी सुविधाओं की कमी जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कई बार की गई अपीलों का कोई जवाब नहीं मिला है।

सहरसा: बिहार में युवाओं के पलायन और बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस की 'पलायन रोको, नौकरी दो' पदयात्रा बुधवार को सहरसा पहुंची। यह पदयात्रा 16 मार्च को पश्चिम चंपारण से शुरू हुई थी। सहरसा में पदयात्रा कोसी चौक से होते हुए कांग्रेस कार्यालय तक गई।

पदयात्रा का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस के नेता कन्हैया कुमार ने वीर कुंवर सिंह चौक पर स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस यात्रा में बड़ी संख्या में युवाओं ने हिस्सा लिया।

कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि आगामी चुनाव में पलायन मुख्य मुद्दा होगा। यह चुनावी घोषणापत्र में पहला मुद्दा रहेगा। उन्होंने बिहार सरकार पर युवाओं को रोजगार देने में विफल रहने का आरोप लगाया। साथ ही बीजेपी पर सांप्रदायिक ध्रुवीकरण का आरोप भी लगाया।

कन्हैया कुमार ने बताया कि यह यात्रा महात्मा गांधी के भितिहरवा आश्रम से प्रेरित है। उनके अनुसार गांधी जी की दांडी यात्रा की तरह यह यात्रा भी बिहार के युवाओं की आवाज बनेगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख