ताज़ा खबरें
केजरीवाल के खिलाफ कार्यवाही पर रोक से दिल्ली हाईकोर्ट का इंकार

पूर्णिया: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 'इंडिया' गठबंधन को झटका देकर बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन एनडीए में शामिल हो जाने के बाद राहुल गांधी ने पहली बार प्रतिक्रिया दी है। 'भारत जोड़ो न्याय' यात्रा पर पूर्णिया पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि विपक्षी दलों के 'इंडिया' अलायंस को नीतीश कुमार की जरूरत नहीं है। राहुल गांधी ने कहा, हमें नीतीश कुमार की जरूरत नहीं है। थोड़ा सा दबाव हो और वह यू-टर्न ले लेते हैं... लेकिन दबाव क्यों? क्योंकि हमारा गठबंधन उन मुद्दों को उठा रहा है, जो लोगों के लिए मायने रखते हैं।"

पूर्णिया में जनता को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने नीतीश कुमार को लेकर एक चुटकुला भी सुनाया। उन्होंने कहा,"अभी जब अखिलेश जी का भाषण चल रहा था, तो बघेल जी ने मुझे चुटकुला सुनाया। आपके राज्य के सीएम के बारे में चुटकुला है। आपके सीएम गवर्नर के यहां शपथ ग्रहण के लिए गए। बड़ा धूमधाम था। वहां बीजेपी के नेता, गवर्नर साहब बैठे थे।" राहुल ने कहा,"मुख्यमंत्री पद और मंत्री पद की शपथ ली जाती है। तभी वह सीएम हाउस के लिए निकल जाते हैं। गाड़ी में पता चलता है कि वह अपना शॉल गवर्नर के घर छोड़ आए हैं।

उन्होंने कहा, इस पर वह ड्राइवर से गवर्नर के घर वापस चलने को कहते हैं। जैसे ही गवर्नर के पास जाते हैं और दरवाजा खुलता है, तो गवर्नर कहते हैं, 'अरे, इतनी जल्दी आ गए?' ऐसी हालत है बिहार की। थोड़ा सा दवाब पड़ता है और यूटर्न ले लेते हैं।"


बताया जा रहा है कि 13 जनवरी को 'इंडिया' अलायंस की वर्चुअल मीटिंग में राहुल गांधी ने कुछ ऐसा कहा था, जिससे नीतीश कुमार नाराज हो गए थे। उन्होंने तभी इंडिया अलायंस छोड़ने का मन बना लिया था। रविवार (28 जनवरी) को उन्होंने एनडीए से हाथ भी मिला लिया।

13 जनवरी को कांग्रेस ने इंडिया अलायंस की वर्चुअल मीटिंग रखी थी। मीटिंग में इंडिया अलायंस के लिए को-ऑर्डिनेटर का नाम फाइनल किया जाना था। लेकिन राहुल गांधी ने कहा कि वो को-ऑर्डिनेटर के नाम के लिए टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी से सलाह लेंगे। यही बात नीतीश कुमार को अच्छी नहीं लगी। मीटिंग में कुछ देर बाद ही सदस्यों ने को-ऑर्डिनेटर के तौर पर नीतीश कुमार का नाम लिया। हालांकि, नाराज नीतीश कुमार ने यह पद अस्वीकार कर दिया। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव को को-ऑर्डिनेटर बनाया जा सकता है।

राहुल गांधी ने कहा फंस गए हैं नीतीश कुमार

राहुल गांधी ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए सवाल पूछा, "नीतीश जी कहां फंसे? हमने नीतीश जी से कहा था कि आपको बिहार में जातिगत जनगणना करवानी होगी. हम आपको छूट नहीं दे सकते। बीजेपी नहीं चाहती थी कि बिहार में जातिगत जनगणना हो, क्योंकि वे देश को सच बताने से डरते हैं। बीजेपी नहीं चाहती कि जनता का ध्यान सामाजिक न्याय पर जाए। इसलिए बीजेपी ने नीतीश जी को बीच से निकलने का रास्ता दे दिया। नीतीश जी उस रास्ते पर निकल गए। नीतीश जी यहां फंस गए।"

महागठबंधन बिहार में सामाजिक न्याय के लिए लड़ेगा: राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, "महागठबंधन बिहार में सामाजिक न्याय के लिए लड़ेगा। हमें उस उद्देश्य के लिए नीतीश कुमार की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। कांग्रेस 'महागठबंधन' का हिस्सा है, जिसमें आरजेडी और वामपंथी दल भी शामिल हैं।"

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख