पटना: बिहार की राजधानी पटना में टीईटी अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के दौरान का एक फोन कॉल का ऑडियो जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल, यह कॉल राजद नेता तेजस्वी यादव ने पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह को की थी। शुरुआत में डीएम साहब नेता प्रतिपक्ष को पहचान नहीं पाए। इसके बाद तेजस्वी यादव ने उन्हें अपना परिचय दिया तो जिलाधिकारी ने ऐसा जवाब दिया कि मौके पर मौजूद अभ्यर्थी तालियां बजाने लगे। साथ ही, नारेबाजी होने लगी।
जानकारी के मुताबिक, पटना के गर्दनीबाग इलाके में कई दिनों से टीईटी अभ्यर्थियों का धरना प्रदर्शन चल रहा था, जहां पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इसके बाद पीड़ित अभ्यर्थी इको पार्क पहुंच गए और अपनी मांगों के लिए प्रदर्शन करने लगे। हालांकि, प्रशासन उन्हें यहां भी प्रदर्शन करने की इजाजत नहीं दे रहा था। बताया जा रहा है कि प्रदर्शन की जानकारी मिलने के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव ईको पार्क पहुंचे और अभ्यर्थियों से मुलाकात की। साथ ही, उनके समस्याएं सुनीं। अभ्यर्थियों ने गर्दनीबाग में प्रदर्शन करने की इजाजत दिलाने की बात कही।
इसके बाद तेजस्वी ने पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह को फोन लगा दिया।
फोन पर हुई यह बातचीत
तेजस्वी यादव ने जब डीएम चंद्रशेखर सिंह को फोन लगाया तो शुरुआत में वह राजद नेता को पहचान नहीं पाए। इसके बाद नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हम तेजस्वी यादव बोल रहे हैं डीएम साहब। ऐसे में डीएम चंद्रशेखर सिंह तुरंत सर कहते हुए उन्हें संबोधित करने लगे। तेजस्वी यादव ने प्रदर्शन की अनुमति के लिए पूछा तो उन्होंने कहा कि आप कागजात भेज दीजिए, हम जरूरी कार्यवाही करेंगे। इसके बाद सभी अभ्यर्थी तालियां बजाने लगे और ईको पार्क में तेजस्वी यादव जिंदाबाद के नारे लगने लगे।
तेजस्वी ने किया ट्वीट
बता दें कि इस मामले में तेजस्वी ने डीजीपी और मुख्य सचिव से भी बात की और टीईटी अभ्यर्थियों को गर्दनीबाग में धरना देने की इजाजत दिला दी। इसके बाद तेजस्वी अभ्यर्थियों के साथ पैदल ही ईको पार्क से गर्दनीबाग पहुंचे और कुछ समय वहां रुकने के बाद रवाना हो गए। बाद में तेजस्वी ने इस मामले को लेकर ट्वीट भी किया। उन्होंने लिखा कि मुख्य सचिव, डीजीपी और डीएम से बात करके अनुमति दिलाई और अभ्यर्थियों को दोबारा धरनास्थल पर पहुंचा आया।