पटना: बिहार में अपराध और दिन दहाड़े गोली चलाने की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं। इंडिगो स्टेशन मास्टर रूपेश कुमार सिंह की हत्या करने के बाद अपराधियों के हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं और पुलिस की कार्रवाई रफ्तार नहीं पकड़ रही है। हाल ही में बेलगाम अपराधियों ने सरेआम मर्डर की वारदात को अंजाम दिया है।
अपराधियों ने पटना के नौबतपुर थाना इलाके में दिन दहाड़े वकील के मुंशी की हत्या कर दी। इस घटना के बद इलाके में सनसनी फैल गई है। बताजा जा रहा है कि मुंशी दानापुर कोर्ट जा रहे थे, तभी नौबतपुर के नगवा मोड़ के पास अपराधियों ने मुंशी को घेरा और गोली मारकर उसकी हत्या कर दी।
गोली मारने के बाद अपराधी बाइक से हथियार लहराते हुए फरार हो गए। मृतक मुंशी की पहचान नौबतपुर के नारायणपुर निवासी बालेश्वर पाठक के रूप में हुई है। इस हत्या के बाद सनसनी फैल गई है। हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और अब घटना की जांच कर रही है।
नौबतपुर थाना प्रभारी सम्राट दीपक से मिली जानकारी के मुताबिक, अपराधियों की धड़-पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बता दें कि इससे पहले 12 जनवरी को पुनाइचक में इंडिगो मैनेज रूपेश सिंह की हत्या हो जाने के बाद से ही पटना पुलिस की चौकसी सवालों के घेरे में है।
इस मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी सक्रियता दिखाई है। इसके बावजूद भी बिहार की राजधानी पटना में अपराधी बेखौफ नजर आ रहे हैं और उनमें पुलिस के डंडे का बिल्कुल डर नहीं है।