पटना: सुशांत सिंह राजपूत की सीबीआई जांच को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रतिक्रिया दी है। सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में कानून के अनुसार ही काम हुआ है और जो भी बिहार में किया गया वो कानून के तहत किया गया है। नीतीश कुमार ने कहा कि अब सुशांत और उनके परिवार को न्याय जरूर मिलेगा।
इसके अलावा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद यह साफ हो गया है कि मामले को लेकर जो कुछ भी किया गया, वो पूरी तरह से न्यायसंगत था और कानून के अनुरूप था। नीतीश कुमार ने फैसले पर खुशी जताते हुए कहा कि बिहार में पूरे तरीके से संवैधानिक प्रक्रिया के तहत काम किया गया है।
नीतीश कुमार ने कहा कि हमने संविधान का पालन किया है और फैसले के बाद यह विश्वास है कि परिवार को पूर्ण न्याय मिलेगा। बिहार के सीएम ने इसे न्याय की जीत बताया है।
इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले का राजनीति से कोई संबंध नहीं है, इसका नाता सुशांत के परिवार को न्याय दिलाने से है।