ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

पटना: बिहार  की सत्तारूढ़ पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) को विधानसभा चुनाव से पहले  बड़ा झटका लगा है। पार्टी के कद्दावर नेता और राज्य के उद्योग मंत्री श्याम रजक ने पार्टी ने छोड़ने का फैसला किया है। खबरों की मानें तो पार्टी उन्हें इस फैसले से रोकने की कोशिश की लेकिन वे नहीं माने और अपने फैसले पर कायम रहते हुए पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया है। 

मंत्री श्याम रजक क्यों छोड़ रहे पार्टी ?

बता दें कि पिछले कई दिनों से श्याम रजक पार्टी में अपनी अवहेलना से परेशान थे और इसी कारण उन्होंने पार्टी छोड़ने का फैसला लिया है।  बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले इसे जेडीयू के लिए बहुत बड़ा झटका माना जा रहा है। सूत्रों के अनुसार श्याम रजक जदयू छोड़ने के बाद फिर से अपने पुराने घर यानी राजद में शामिल हो सकते हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख