ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण के बीच इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव आयोग ने भी साफ कर दिया है कि चुनाव तय समय पर ही होंगे। इसे देखते हुए बिहार की राजनीति अभी से ही गर्माने लगी है। ताजा मामला एनडीए के दो सहयोगी दलों के बीच वाक् युद्ध का है। एनडीए के सहयोगी दल जेडीयू और लोजपा के बीच वाक् युद्ध छिड़ गया है। लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान की ओर से लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को निशाना बनाए जाने से नाराज जेडीयू नेता ललन सिंह ने चिराग पासवान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। ललन सिंह ने बुधवार को चिराग पर हमला बोलते हुए कहा कि "चिराग पासवान कालिदास हैं, जिस डाल पर बैठते है उसी को काटते हैं।" 

ललन ने कहा कि जमीनी स्तर की हकीकत कुछ और है लेकिन उनकी समझ कुछ और है। सरकार की खामियों को उजागर करने के संबंध में उन्होंने कहा कि "अच्छी बात है, अगर विपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं। कहावत है ना निंदक नियरे राखिए, आंगन कुटी छबाई। तो निंदक जितनी नजदीक रहे बेहतर है। नीतीश कुमार जी उनपर ध्यान नहीं देते  हैं, वो केवल अपना काम करते हैं।"

 

उन्होंने कहा, " चिराग पासवान ने क्या सवाल खड़ा किया ये वो जानें। जहां तक कोरोना का सवाल है नीतीश कुमार इस मामले में बहुत ही संवेदनशील हैं। आज की तारीख में बिहार में प्रतिदिन 83,000 टेस्ट हो रहा है। इसे अगले तीन दिनों में  एक लाख करने का लक्ष्य है। चिराग ने अपने बयान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चर्चा की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ही 10 राज्यों के मुख्यमंत्री से बात की है। उसमें सामूहिक रूप से उन्होंने कहा कि कोरोना को देखते हुए टेस्टिंग को बढ़ाने की जरूरत है, यह तो सामान्य बात है।"

ललन सिंह ने कहा, " वो देश के प्रधानमंत्री हैं, उन्होंने कोरोना की स्थिति को देखते हुए जांच की संख्या को बढ़ाने का निर्देश दिया है। अब पीएम के इस ट्वीट को लेकर चिराग ने बयान दिया है तो वो यह जाने की उनकी कहां पर निगाह है कहां पर निशाना है। लेकिन बिहार में पर्याप्त संख्या में टेस्टिंग हो रही है।"

बता दें कि प्रधानमंत्री द्वारा 11 अगस्त को किए गए ट्वीट पर चिराग पासवान ने 12 अगस्त को ट्वीट किया था। इसी ट्वीट के बाद ललन सिंह ने चिराग को कालिदास बताया है। 

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख