पटना: लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद से आरजेडी में बयानबाजी जारी है। पार्टी के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि लालू प्रसाद के छोटे बेटे तेजस्वी यादव और बड़े बेटे तेजप्रताप यादव के बीच के विवाद के कारण पार्टी को नुकसान हुआ है। दो लोकसभा सीट में उम्मीदवार खड़ा करने वाले तेजप्रताप के विरुद्ध पार्टी को कार्रवाई करनी चाहिए। लोकसभा चुनाव लड़े प्रत्याशियों के साथ होने वाली समीक्षा बैठक में जाने से पूर्व पत्रकारों से बातचीत में रघुवंश ने माना कि कुछ कमियां हैं, जिन्हें दुरुस्त करने की जरूरत है।
जहानाबाद में हुई हार से अधिक तेजप्रताप के उम्मीदवार को आए वोट के सवाल पर रघुवंश ने कहा कि दोनों भाइयों के द्वंद्व के कारण भी नुकसान हुआ है। हालांकि बैठक के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता जगदानंद प्रसाद सिंह तेजप्रताप पर कार्रवाई के सवाल को टाल गए और तेजस्वी के नेतृत्व को मान्य बताया।
बता दें कि लोकसभा चुनाव में बिहार की 40 सीटों में से राजद नीत महागठबंधन में शामिल कांग्रेस को एक सीट मिली, जबकि राजद का खाता तक नहीं खुला। इस लोकसभा चुनाव में महागठबंधन के दो प्रमुख घटक दल राजद और कांग्रेस का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। राजद न सिर्फ सबसे कम सीट पर लड़ा, बल्कि सभी सीटों पर हार गया। साथ ही, उसे मिले वोट प्रतिशत को देखें, तो अब तक का यह सबसे कम रहा।
पार्टी ने इस बार मात्र 19 सीटों पर उम्मीदवार दिए, उसे सिर्फ 15.36 प्रतिशत वोट मिले और सीटें तो एक भी नहीं जीत पाई। वहीं, गत लोकसभा चुनाव के नतीजों से तुलना करें तो इस बार कांग्रेस की सीटें भले घट गई हों, लेकिन वोट का प्रतिशत बढ़ गया है।