बेगूसराय: हिन्दी फिल्म के मशहूर अभिनेता प्रकाश राज चुनाव प्रचार के लिए बेगूसराय पहुंच गए। फिल्म सिंघम, वांटेड, इंडियन, दबंग-2, पुलिसगिरी आदि फिल्मों में अपनी अदाकारी का लोहा मनवा चुके प्रकाश राज शनिवार को जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष सीपीआई उम्मीदवार के साथ शहर के पोखरिया मोहल्ले में बाबा चौहरमल मेला का उद्घाटन किया। उन्होंने बाबा चौहरमल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान उन्हें देखने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा।
स्थानीय लोगों और पूजा कमेटी के लोगों ने नेता और अभिनेता का जोरदार स्वागत किया। हालांकि कन्हैया कुमार ने आचार संहिता का हवाला देते हुए कहा कि एक- दो दिन बाद फिर प्रकाश राज के साथ पोखरिया आने का आश्वासन दिया। नेता और अभिनेता को देखने और सुनने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं भी उमड़ पड़ी।
पूजा कमेटी के रविशंकर रंक, घनश्याम पासवान, गुलशन पासवान, गौतम कुमार, कुंदन पासवान, धीरज कुमार, बैजू पासवान, नवीन शेखर, दीपक पासवान, अनिल पासवान, सदन कुमार आदि ने स्वागत किया। मौके पर कॄष्णदेव पासवान, फैयजुल हक, अहमद मुर्तजा,अवधेश सिन्हा, गोपाल पासवान, अरविंद सिन्हा, इम्तियाजुल हक डब्लू, रेहान खुर्शीद, संतोष राणा, आलोक रंजन, फुलेना पासवान सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।