ताज़ा खबरें

भागलपुर: बिहार में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने गुरुवार को कहा कि यह चुनाव किसी पार्टी, व्यक्ति या गठबंधन का चुनाव नहीं बल्कि देश और आरक्षण बचाने का चुनाव है। वे गुरुवार को भागलपुर के सन्हौला में महागठबंधन प्रत्याशी शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल तथा कटिहार के मनिहारी में प्रत्याशी तारिक अनवर की सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उनके पिता लालू जी को साजिश के तहत फंसाया गया है। जेल में बंद अपने बीमार पिता जी से मिलने नहीं दिया गया। उनका इलाज ठीक से नहीं किया जा रहा है। पिता को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। पूरे परिवार को केस में फंसा दिया गया है।

उन्होंने कहा कि हम आपके जनता दरबार में आए हैं। उन्होंने कालाधन लाने, सभी के खाते में 15 लाख देने, दो करोड़ युवाओं को नौकरी देने, जैसी बातों पर भी प्रश्न उठाया। तेजस्वी यादव ने कहा कि केन्द्र की सरकार ने पांच वर्षों में ठगने का काम किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मुद्दे की बात नहीं करते बल्कि हिन्दू, मुस्लिम, मंदिर-मस्जिद तथा पाकिस्तान की चर्चा करते हैं।

पूर्व डिप्टी सीएम ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें जनता के पास जाने से रोका जा रहा है। सभाओं के लिए अनुमति नहीं दी जा रही है। सभा को विधायक सदानन्द सिंह और पीरपैंती विधायक राम विलास पासवान, राज्यसभा सांसद अश्फाक करीम, प्रत्याशी तारिक अनवर, विधायक मनोहर प्रसाद सिंह, पूर्व मंत्री डा. रामप्रकाश महतो ने भी संबोधित किया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख