ताज़ा खबरें
'हाईकोर्ट के आदेश तक ट्रायल कोर्ट कोई कार्रवाई न करे': सुप्रीम कोर्ट

पटना: इस बार मानसून के मौसम ने जहां राहत प्रदान की है, वहीं कई इलाकों में कहर भी बरपाया है। कहीं लैंड स्लाईडिंग, तो कहीं बाड़ जैसे हालातों से लोगों को जूझना पड़ रहा है। इसी के साथ प्रशासन की व्यवस्था पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। हाल ही में सामने आया मामला भी कुछ इसी तरह का है। बिहार के नालंदा मेडिकल कॉलेज से डराने वाली तस्वीर सामने आई है। यहां अस्पताल के आईसीयू में बारिश का गंदा पानी घुस गया है। ऐसे में अस्पताल में इलाज करा रहे मरीजों को अस्पताल से डर लगने लगा है।

बदइंतजामी के लिए मशहूर पटना का यह अस्पताल 100 एकड़ में फैला है और इसमें 750 बेड हैं। पटना के दूसरे सबसे बड़े सरकारी अस्पताल नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पानी में सबकुछ तैर रहा है और मरीज बेड पर लेटे हैं तथा यही नहीं, पानी में मछलियां भी तैर रही हैं। आईसीयू में भी पानी भरा हुआ है। गौर हो कि आईसीयू में वहीं मरीज आते हैं जिनकी स्थिति बेहद गंभीर होती है।

ऐसे में सवाल उठता है कि जब अस्पताल ही बीमार है तो मरीज कैसे स्वस्थ्य हो सकते हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख