ताज़ा खबरें
टैरिफ से सहमा बाजार:सेंसेक्स 931 अंक गिरा, निफ्टी 23000 से फिसला
बजट में दलित-आदिवासी के लिए उचित हिस्सा कानूनन जरूरी हो: राहुल
वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में पहली याचिका दाखिल
वक्फ विधेयक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी कांग्रेस
'वक्फ बिल को थोपा गया, अदालत कर देगी खारिज': अभिषेक सिंघवी
वक्फ विधेयक राज्यसभा से भी पारित,पक्ष में पड़े 128 वोट, विपक्ष में 95

पटना: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सांसद आर के सिन्हा ने शुक्रवार को एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी नीयत पर कोई शक नहीं है और उनके 'सात निश्चय' भी राज्य के हित में हैं। पटना में संवाददाताओं से चर्चा करते हुए राज्यसभा सांसद सिन्हा ने कहा, 'नीतीश के सात निश्चय राज्य के हित में हैं और मुख्यमंत्री की नीयत पर भी शक नहीं है।' इसके बाद उन्होंने हालांकि सवालिया लहजे में कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था का जो हाल है, उसमें सात निश्चय लागू कैसे होंगे? इसी क्रम में उन्होंने मुख्यमंत्री को राज्य में कानून व्यवस्था की हालत सुधारने की नसीहत भी दे दी। दो दिन पहले भी उन्होंने मुख्यमंत्री की तारीफ करते हुए कहा था, 'नीतीश कुमार एक नेकदिल इंसान हैं और उनकी छवि साफ-सुथरी है।' गौरतलब है कि एक और सिन्हा, यानी बिहार के पटना साहिब से भाजपा सांसद व फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा नीतीश के मुरीद हैं।

'बिहारी बाबू' कई मौकों पर नीतीश की तारीफ कर चुके हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख