ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

इंदौर: विवादास्पद राफेल सौदे पर नरेंद्र मोदी सरकार को घेरते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने रविवार को कहा कि फ्रांस के साथ 36 लड़ाकू विमानों के सौदे के इस कथित घोटाले को लेकर भारत सरकार के पास कोई जवाब नहीं है। सिब्बल ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, "राफेल सौदा बहुत बड़ा घोटाला है जिसका मोदी सरकार के पास कोई जवाब नहीं है। यह सौदा विमान खरीदी के तय प्रावधानों को नजरअंदाज करते हुए किया गया। इस सौदे से पहले विदेश मंत्रालय तथा रक्षा मंत्रालय तक को भरोसे में नहीं लिया गया।"

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि तत्कालीन संप्रग सरकार के शासन के समय उचित मोल-भाव के बाद वर्ष 2012 में किये गये अनुबंध के मुताबिक एक राफेल विमान का खरीद मूल्य 560 करोड़ रुपये तय किया गया था। लेकिन मोदी की अगुवाई वाली मौजूदा राजग सरकार ने सत्ता में आने के बाद यह अनुबंध रद्द कर दिया और वर्ष 2016 में नये अनुबंध के तहत एक राफेल विमान के बदले 1,600 करोड़ रुपये की कीमत चुकाने का सौदा किया। उन्होंने कहा, "हम राफेल विमानों के निर्माण में प्रयुक्त तकनीकी की जानकारी नहीं मांग रहे हैं।

सीहोर: मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में इंदौर-भोपाल मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होने के बाद पलट गई और उसमें आग लग गई। कार सवार तीन लोग जिंदा जल गए। मृतकों की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है। मीडिया रिर्पोटस के मुताबिक जावर थाने के प्रभारी अनिल बामनिया ने रविवार को बताया, “शनिवार देर रात इंदौर से भोपाल आ रही कार अनियंत्रित होने के बाद पलट गई और एक चट्टान से टकराने के बाद कार में आग लग गई।”

बामनिया के मुताबिक, इस हादसे में कार में सवार तीनों यात्री जल गए, जिनकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस कार मालिक और मृतकों के परिजनों की तलाश कर रही है।

भोपाल: मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को कांग्रेस में शामिल होने का आमंत्रण दिया है। वरिष्ठ भाजपा नेता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर ने कल एक कार्यक्रम में छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से सांसद और प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख कमलनाथ की छिंदवाड़ा के विकास के लिये सराहना की थी। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पत्रकार वार्ता में, क्या वह गौर को कांग्रेस में शामिल होने का आमंत्रण देगें के सवाल पर, कमलनाथ ने कहा, ‘‘मैं तो शिवराज को भी निमंत्रण देता हूं। बाबूलाल गौर को केवल क्यों।’’

कमलनाथ ने कहा,‘‘ बाबूलाल गौर जी एक सच्चे इंसान हैं, भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं, जिन्होंने सच्चाई स्वीकार की।’’ उन्होंने कहा कि गौर ने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि वह सच्चाई जानते हैं। गौर प्रदेश के शहरी विकास मंत्री थे और मैं केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री। मेरे कार्यकाल में मैंने सबसे ज्यादा धन मध्य प्रदेश को दिया। मैंने मध्यप्रदेश के लिये 4500 करोड़ से अधिक रुपये जारी किये।’’

भोपाल: पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने नोटबंदी मामले में आज केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इसकी सच्चायी भारतीय रिजर्व बैंक की रिपोर्ट के साथ सामने आ गयी है। कमलनाथ ने यहां मीडिया के सवालों के जवाब में कहा कि नोटबंदी के समय कहा गया था कि इससे काला धन सामने आएगा। लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। उल्टे बेरोजगारी बढ़ी है और काम धंधों पर बहुत ही प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है।दरअसल नोटबंदी के मामले में सरकार पूरी तरह विफल रही है और रिजर्व बैंक की रिपोर्ट से यह साफ है।

एक अन्य सवाल के जवाब में कमलनाथ ने कहा कि विदेशों में जाकर देश के मुद्दों की चर्चा की शुरूआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरू की है और अब इनके समर्थक ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर सवाल उठा रहे हैं। मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के संबंध में कमलनाथ ने कहा कि मतदाता सूची में कोई गड़बड़ी नहीं होना चाहिए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख