ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

भोपाल: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को गठबंधन पर दांव देते हुए छत्तीसगढ़ जोगी कांग्रेस से जा मिली बीएसपी को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने बड़ा बयान दिया है। कमलनाथ का दावा है कि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सपा और बीएसपी से गठबंधन हो सकता है। कमलनाथ ने रविवार को कहा कि इस साल के अंत में मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) एवं समाजवादी पार्टी (सपा) के साथ कांग्रेस की बातचीत चल रही है।

कांग्रेस की प्राथमिकता है वोटों के बिखराव को रोकना

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में बीएसपी के साथ गठबंधन टूटने पर पूछे गये एक सवाल पर उन्होंने कहा, ‘‘गठबंधन के लिए बीएसपी और सपा के साथ हमारी बातचीत अभी चल रही है।’’ उन्होंने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता (गैर बीजेपी) वोटों के बिखराव को रोकने की है, ताकि भाजपा को फायदा न हो। कमलनाथ ने दावा किया कि इसके सार्थक परिणाम निकलेंगे।

इंदौर: समाजवादी पार्टी (सपा) मध्यप्रदेश में बसपा और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के साथ 150 विधानसभा सीटों पर तालमेल बिठाने की कोशिश में जुटी हुई है। सपा की प्रदेश चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष मूलचंद यादव बंते ने शुक्रवार को बताया, राज्य के आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर बसपा और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (गोंगपा) से तालमेल को लेकर हमारी चर्चा अंतिम दौर में है। अगर चर्चा सफल हो जाती है तो तीनों दल 150 सीटों पर तालमेल कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि टीकमगढ़ जिले की प्रसिद्ध पर्यटन नगरी ओरछा में 24 सितंबर को सपा की प्रदेश चुनाव अभियान समिति की अहम बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में पार्टी के कुछ राष्ट्रीय पदाधिकारी भी हिस्सा लेंगे। यादव ने कहा, इस बैठक के एक-दो दिन के भीतर हम सूबे में अपने उम्मीदवारों की पहली सूची घोषित कर देंगे। हालांकि, उन्होंने बताया कि राज्य में चुनावी तालमेल को लेकर सपा की कांग्रेस के साथ फिलहाल कोई सहमति नहीं बन सकी है। पिछले महीने ही कांग्रेस से नाता तोड़कर सपा में आए वरिष्ठ नेता ने कहा, कांग्रेस अगर मध्यप्रदेश में अगली सरकार बनाना चाहती है, तो इस तालमेल के लिए उसे ही पहल करनी होगी।

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को कहा कि मध्यप्रदेश में एस एसटी एक्ट के तहत जांच के बिना किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया जाएगा। अपने जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान जनजातीय बालाघाट जिले में मीडिया के साथ बातचीत करते हुए चौहान ने यह भी कहा कि वह मध्यप्रदेश में एस एसटी एक्ट का दुरुपयोग नहीं होने देंगे। चौहान ने एक ट्वीट में दोहराया, "एमपी में नही होगा एससी/एसटी अधिनियम का दुरुपयोग, बीना जांच के नहीं होगी गिरफ्तारी।"

बताते चलें कि शिवराज सिंह चौहान का यह बयान ऐसे समय में आया है जब केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले संशोधन करते हुए एससी एसटी एक्ट को लगभग पहले की तरह कर दिया है। जिसमें इस एक्ट के तहत आरोपी को अग्रिम जमानत मुश्किल है। एससी एसटी एक्ट में बदलाव के बाद राज्य में शिवराज सिंह चौहान को ऊंची जातियों का विरोध झेलना पड़ रहा है। हालांकि, जब उनसे पूछा गया कि क्या वह कानून में बदलाव लाने का प्रस्ताव रखेंगे तो चौहान ने कहा, "निर्देश जारी करना पर्याप्त है इसके लिए। समाज के हर वर्ग का कल्याण होगा। सामन्या, पिछड़ा, एससी और एसटी, सबके अधिकार सुरक्षित रहेंगे और सबको न्याय मिलेगा।

भोपाल: बसपा प्रमुख मायावती मध्य प्रदेश में अकेले चुनाव लड़ेंगी। मायावती ने कहा कि वह सभी 230 सीटों अपने उम्मीदवार खड़े करेंगी। बसपा ने गुरुवार को उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी कर दी। इस सूची में 22 उम्मीदवारों के नाम हैं। बसपा की पहली सूची में जिन 22 सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित किए गए हैं, उनमें तीन वर्तमान विधायक हैं।

इससे कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है और बसपा से गठबंधन की आस खत्म हो गई है। जारी सूची के अनुसार, मुरैना जिले के सबलगढ़ से लाल सिंह केवट, अम्बाह से सत्य प्रकाश, भिंड से संजीव सिंह कुशवाह, सेवढ़ा से लाखन सिंह यादव, करैरा से प्रागीलाल जाटव, अशोकनगर से बाल कृष्ण महोबिया, छतरपुर जिले के चंदला से पुष्पेंद्र अहिरवार को उम्मीदवार बनाया गया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख