ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

इंदौर: पाकिस्तान से लगती सीमा की संवेदनशीलता को देखते हुए सरकार ने तकनीक का सहारा लेने का फैसला किया है। इसी कड़ी में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को जम्मू क्षेत्र में दो खंडों में बने 11 किलोमीटर लंबी हाईटेक सुरक्षा तंत्र का उद्घाटन करेंगे। वहीं, बीएसएफ ने बताया कि दो हजार किलोमीटर लंबी सीमा पर यह प्रणाली लगाने का काम हो रहा है। बीएसएफ के महानिदेशक (डीजी) के के शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, हमने पाकिस्तान और बांग्लादेश की सीमाओं के पास कुल मिलाकर लगभग 2,000 किलोमीटर की लंबाई में फैले ऐसे क्षेत्रों की पहचान की है, जो सुरक्षा की दृष्टि से बेहद संवेदनशील हैं।

समय आने पर हम इन क्षेत्रों में अपनी उस योजना का सिलसिलेवार तरीके से विस्तार करेंगे, जो अत्याधुनिक तकनीकों और उपकरणों के जरिये भारतीय सरहदों की निगरानी से जुड़ी है। शर्मा ने कहा, हो सकता है कि हम आने वाले समय में पाकिस्तान सीमा से लगे क्षेत्रों में इस योजना को अमली जामा पहनाने को अपेक्षाकृत ज्यादा तवज्जो दें।

भोपाल: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस साल के अंत में मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 17 सितंबर को भोपाल में रोड शो करेंगे। करीब 12 किलोमीटर रोड शो करने के बाद वह पार्टी के करीब 15 हजार कार्यकर्ताओं से संवाद भी करेंगे। मध्यप्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग की अध्यक्ष शोभा ओझा ने शुक्रवार को यहां बताया, राहुल गांधी 17 सितंबर को भोपाल आएंगे। वह दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर भोपाल स्थित राजा भोज हवाई अड्डे पर हवाई मार्ग से पहुंचेंगे। वहां से वह दोपहर एक बजे कार से रवाना होंगे और शहर के लालघाटी सर्कल पहुंचेंगे।

उन्होंने कहा, उसके बाद वह एक बजकर 10 मिनट पर लालघाटी सर्कल से बस से रोड शो करेंगे, जो कलेक्टर रोड, रॉयल मार्केट ब्रिज, पीर गेट, वीआईपी रोड सर्कल, पॉलिटेक्निक चौराहा, रोशनपुरा सर्कल, अपेक्स बैंक सर्कल, बोर्ड ऑफिस सर्कल एवं कस्तूरबा नगर सर्कल के रास्ते भेल दशहरा मैदान होते हुए गुजरेगा। इस दौरान उनके लिए सात जगहों पर स्वागत केंद्र बने होंगे, जहां कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे। भेल दशहरा मैदान पहुंचने पर वह वहां पार्टी कार्यकर्ताओं से डेढ़ घंटे संवाद करेंगे।

शिवपुरी: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर नरवर थाना क्षेत्र के महोबा गांव में दबंगों ने नीली पगड़ी बांधने को लेकर अनुसूचित जाति (एससी) के 45 वर्षीय व्यक्ति के सिर की चमड़ी उखाड़ दी। नरवर थाना प्रभारी बादाम सिंह यादव ने मंगलवार को बताया कि पीड़ित सरदार सिंह जाटव ने अपनी शिकायत में सुरेंद्र और दो अन्य लोगों पर मारपीट करने और छुरे से सिर के बाल तथा चमड़ी उखाड़ने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित को गंभीर हालत में ग्वालियर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस घटना को लेकर बसपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी जिलाध्यक्ष दयाशंकर गौतम के नेतृत्व में यहां पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंपा और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। गौतम ने आरोप लगाया कि दबंगों ने उसके सिर की चमड़ी इसलिए उखाड़ दी कि वह नीली पगड़ी बांधता था और बसपा से जुड़ा हुआ है। थाना प्रभारी ने बताया, ‘इस मामले में सुरेन्द्र गुर्जर सहित दो अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का प्रयास और एससी/एसटी कानून की संबद्ध धाराओं के तहत तीन सितंबर को एक मामला दर्ज किया गया है।

भोपाल: सांसद और मध्यप्रदेश कांग्रेस की चुनाव प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए ऐलान पर तंज कसते हुए कहा, "मोदी बताएं कि उनके इस अपराध के लिए देश की जनता उन्हें किस चौराहे पर सजा दे।"

बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्र के दौरे पर आए सिंधिया ने कहा, "इस समय देश में एक ऐसी सरकार है, जिसने तानाशाही वाले तरीके से एक गैर लोकतांत्रिक फैसला कर नोटबंदी का ऐलान कर दिया, इसके चलते इस देश की अर्थव्यवस्था के इंजन से तेल ही निकाल लिया गया। नोटबंदी के लागू होने के बाद लोगों को अपनी ही रकम हासिल करने के लिए कई हफ्तों तक लाइन में लगना पड़ा और इसमें 125 लोगों की जान तक चली गई। जान गंवाने वालों के लिए प्रधानमंत्री के मुंह से संवेदना के दो शब्द तक नहीं निकले।"

सिंधिया ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी ने देश से 50 दिन का समय मांगते हुए कहा था कि अगर इस अवधि में हालात न सुधरें तो देश की जनता उन्हें जो चाहे, जिस चौराहे पर चाहे बुलाकर सजा दे, अब मोदीजी स्वयं बताएं कि देश की जनता उन्हें किस चौराहे पर सजा दे।"

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख