ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की सरगर्मी शबाब पर है। राजनीतिक रैलियों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो चला है। इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के एक आरोप पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भड़क उठे और उन्होंने कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि राहुल गांधी ने अब हद पार कर दी है। वह उन पर और परिवार पर कीचड़ उछालने के आरोप में मानहानि का मुकदमा करेंगे।

दरअसल इंदौर पहुंचे राहुल गांधी ने रोड शो कर चुनावी माहौल बनाने की कोशिश की। इस दौरान राहुल गांधी ने संबोधन के दौरान शिवराज सिंह परिवार पर जुबानी हमले बोले। इस दौरान उन्होंने मध्य प्रदेश में हुए व्यापम घोटाले को लेकर जहां परिवार को घेरने की कोशिश की वहीं पनामा पेपर से शिवराज के बेटे कार्तिकेय का नाम जोड़ दिया। इस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भड़क उठे। उन्होंने ट्वीट कर राहुल गांधी के बयानों पर अपनी नाराजगी जताई। शिवराज ने हिंदी और अंग्रेजी में दो ट्वीट किए। एक ट्वीट में उन्होंने कहा-पिछले कई वर्षों से कांग्रेस मेरे और मेरे परिवार के ऊपर अनर्गल आरोप लगा रही हैं।

इंदौर: पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी बयानबाजियां अब तेज हो गई हैं। सोमवार को महाकाल के दर्शन करने उज्जैन पहुंचे राहुल गांधी पर अब भाजपा ने जमकर निशाना साधा है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल की वेशभूषा पर सवाल उठाते हुए कहा कि राहुल हिंदुओं को भ्रमित करने के लिये शर्ट के ऊपर जनेऊ पहनने की कोशिश कर रहे हैं। खुद को जनेऊधारी ब्राह्मण के रूप में पेश करने वाले राहुल से हम मांग करते हैं कि वह अपना गोत्र बतायें।"

भाजपा प्रवक्ता ने कटाक्ष किया कि इस सिलसिले में कोई जवाब नहीं मिलने पर लोग राहुल को "वेटिकन गोत्र का ब्राह्मण" बता रहे हैं। भाजपा ने कांग्रेस नेता शशि थरूर के शिवलिंग संबंधी विवादास्पद बयान को लेकर राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए आज आरोप लगाया कि कांग्रेस अध्यक्ष हिंदुओं की आंखों में धूल झोंकने के लिये "फैंसी ड्रेस हिंदुत्व" का प्रदर्शन कर रहे हैं।

भोपाल: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (आज) सोमवार और मंगलवार को मध्यप्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान राहुल गांधी ने उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उज्जैन में भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि इनका धर्म भ्रष्टाचार है। राहुल गांधी ने कहा कि चार सौ करोड़ रुपये शिप्रा नदी को साफ कराने में लगा दिया गया। उन्होंने कहा कि महाकुंभ मेले को भी नहीं छोड़ा गया। महाकुंभ का पैसा उठाकर ले गए। व्यापमं स्कैम में 50 लोगों की हत्या हुई। राज्य के युवाओं को रोजगार नहीं मिलता है।

राहुल गांधी ने कहा कि आपने सुरक्षाबलों के लिए क्या किया? पंचायती राज खत्म कर दिया, जम्मू और कश्मीर को जला दिया। आतंकवादियों के लिए दरवाजा खोल दिया। तय कार्यक्रम के अनुसार, राहुल उज्जैन से रवाना होकर झाबुआ पहुंचेंगे और वहां के कॉलेज ग्राउंड में आमसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद इंदौर में शाम 5: 45 बजे से रोड-शो करेंगे। रोड-शो के बाद राहुल राजवाड़ा चौक पर एक बड़ी सभा को संबोधित करेंगे। कांग्रेस की विज्ञप्ति के अनुसार, राहुल अपने दौरे के दूसरे दिन 30 अक्टूबर को सुबह 9 से 10 बजे तक इंदौर रेडीसन में संपादकों और पत्रकारों, व्यापारी समुदाय एवं व्यवसायियों से चर्चा करेंगे।

भोपाल: मध्य प्रदेश में चुनाव से पहले एक बार फिर भाजपा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को घेरने के लिए नेशनल हेराल्ड जमीन का मामला उठाते हुए कहा कि दशकों तक गांधी परिवार ने देश को लूटने का काम किया है। भोपाल में एमपीनगर जोन एक में प्रेस कॉम्पलेक्स इलाके में कथित तौर पर नेशनल हेराल्ड अखबार को आवंटित भूमि पर बनी व्यावसायिक इमारत के बाहर सड़क किनारे टेंट में शनिवार दोपहर पत्रकार वार्ता करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, ‘‘मेरे पीछे यह जो व्यावसायिक इमारत है, वह विराट भ्रष्टाचार का स्मारक है। यह मैं ऐसे ही नहीं कह रहा हूं बल्कि दस्तावेजों के आधार पर कह रहा हूं।’’

उन्होंने कहा कि भोपाल, इन्दौर सहित अन्य शहरों में नेशनल हेराल्ड की एसोसिऐटेड जर्नल लिमिटेड :एजेएल: कंपनी को बहुत कम कीमत पर अखबार संबंधित उपयोग के लिए जमीन दी गई थी, लेकिन इस जमीन पर व्यावसायिक इमारत बना दी गई। उन्होंने कहा कि देश भर के अलग अलग शहरों में लगभग 5,000 करोड़ रुपये की संपत्ति को भ्रष्टाचार करके सोनिया गांधी और राहुल गांधी की कंपनी यंग इंडिया ने सस्ते दामों में 2008 में खरीद लिया। अब इसका इस्तेमाल व्यावसायिक रूप में किया जा रहा है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख