ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

मुंबई: भाजपा नेता किरीट सोमैया पर हमले के मामले में मुंबई पुलिस ने सोमवार को चार आरोपियों का गिरफ्तार किया। इसमें शिवसेना नेता और पूर्व सिटी मेयर विश्वनाथ महादेश्वर भी शामिल हैं। शनिवार को वह जब सांसद नवनीत राणा और विधायक रवि राणा से मिलने खार पुलिस स्टेशन गए थे, लौटते वक्त उनकी गाड़ी पर हमला हो गया था।

सोमैया की अगुआई वाला प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारियों से मिलने पहुंचा था। गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और गृह सचिव अजय भल्ला से भी नेताओं ने मुलाकात की थी। इसके बाद ये गिरफ्तारियां हुई हैं। मुलाकात के बाद किरीट सोमैया ने ट्वीट कर कहा था कि नित्यानंद राय ने भाजपा के प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया है कि वह जरूरी कदम उठाएंगे और सत्ता का दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।

सोमैया ने आरोप लगाया था कि लगभग 100 शिवसैनिकों ने उनके वाहन पर हमला किया और पत्थरबाजी की। महाराष्ट्र के गृहमंत्री दिलीप वालसे पटेल ने पुष्टि की थी कि उनके वाहन पर वास्तव में पत्थरबाजी हुई है।

उन्होंने कहा था कि मामला दर्ज कर लिया गया है और कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाएगी।

दिल्ली पहुंचे किरीट सोमैया ने कहा था कि महाराष्ट्र सरकार पुलिस का गलत इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने कहा कि उद्धव सरकार माफिया जैसा काम कर रही है और इसमें मुंबई पुलिस कमिश्नर संजय पांडे भी शामिल हैं। उन्होंने कहा, मेरे ऊपर फर्जी एफआईआर दर्ज कर दी। बता दें कि किरीट सोमैया के ड्राइवर पर भी एक एफआईआर दर्ज की गई थी। आरोप है कि वह गलत ढंग से वाहन चला रहा था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख