ताज़ा खबरें
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

मुंबई: पूरे देश में कोरोना के नए मामलों की संख्‍या खतरनाक तरीके से बढ़ रही है। महाराष्‍ट्र और यहां के महानगर मुंबई में कोरोना के मामलों में आए उछाल ने राज्‍य सरकार की चिंता बढ़ा दी है। मुम्बई में बुधवार को कोरोना के 15166 नए केस आए, इसमें से 1218 को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है, जबकि 80 को ऑक्‍सीजन की जरूरत पड़ी है। मुम्बई का आज दर्ज हुआ कोरोना केसों का यह आंकड़ा दूसरी लहर के 'पीक' यानी एक दिन में सबसे ज्यादा 11206 मामलों से भी अधिक है। गौरतलब है कि कल यानी मंगलवार को मुंबई में कोरोना केसों का यह आंकड़ा 10860 था यानी कल एक दिन की तुलना में 4306 मरीजों की संख्या बढ़ी है।

गौरतलब है कि पूरी दुनिया सहित भारत में इस समय कोरोना के नए मामलों की संख्‍या तेजी से बढ़ी है। ओमिक्रॉन वैरिएंट को कोरोना मामलों की संख्‍या में आए इस उछाल का कारण माना जा रहा है। भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों में बुधवार का तेज उछाल देखने को मिला।

पिछले 24 घंटे में 55.4 फीसदी उछाल के साथ कोविड-19 के 58,097 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 35,018,358 पहुंच गई है। सक्रिय मरीजों की संख्या भी 2 लाख पार कर चुकी है। पूरे देश में अभी एक्टिव मामलों की कुल संख्या 214,004 है। वहीं, एक दिन में 15,389 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं, अब तक कुल 34,321,803 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। देश में रिकवरी रेट अभी 98.01 फीसदी है। मौत के आंकड़ों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 534 लोगों ने कोरोना संक्रमण की वजह से जान गंवाई है। जिसमें केरल में मौत का पुराना आंकड़ा 432 जोड़ा गया है। अब तक कुल 482,551 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है।

ओमिक्रॉन की बात करें तो देश में इस वैरिएंट के मरीजों की संख्या दो हजार पार हो चुकी है। अब तक कुल 2,135 मामले दर्ज किए गए हैं। ये सभी मामले 24 राज्यों से सामने आए हैं। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 653 और दिल्ली में 464 मामले हैं। हालांकि, इनमें से 828 ओमिक्रॉन के मरीज ठीक भी हो चुके हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख