ताज़ा खबरें

नागपुर: आरएसएस के वरिष्ठ विचारक और संगठन के पहले प्रवक्ता माधव गोविंद वैद्य का शनिवार दोपहर नागपुर में निधन हो गया। वे 97 वर्ष के थे। उनकी परिवार ने यह जानकारी दी। 

उनके पोते विष्णु वैद्य ने बताया कि दोपहर 3.35 बजे एक निजी अस्पताल में उनका निधन हुआ । विष्णु वैद्य ने बताया कि वे कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे, लेकिन बाद में ठीक हो गए थे। उनका स्वास्थ्य शुक्रवार को अचानक बिगड़ गया।

एमजी वैद्य के निधन पर पीएम मोदी ने दुख जताते हुए कहा कि श्री एमजी वैद्य एक प्रतिष्ठित लेखक और पत्रकार थे। उन्होंने दशकों तक आरएसएस में बड़े पैमाने पर योगदान दिया। उन्होंने भाजपा को मजबूत करने के लिए भी काम किया। उनके निधन से मैं बहुत दुखी हूं। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना। शांति।

 

बता दें कि उन्होंने 11 मार्च को नागपुर में अपना 97 वां जन्मदिन मनाया था। इस मौके पर संघ प्रमुख मोहन भागवत, नितिन गडकरी आदि मौजूद रहे थे।  

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख