ताज़ा खबरें
'हाईकोर्ट के आदेश तक ट्रायल कोर्ट कोई कार्रवाई न करे': सुप्रीम कोर्ट

मुंबई: महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना के 5,368 नए मामले आए और 204 लोगों की मौत हुई है। राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, इसके बाद यहां पर कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या अब बढ़कर 2 लाख 11 हजार 987 हो गई है। कोविड-19 महामारी से देश में सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में रविवार को 6 हजार नए केस आने के एक दिन बाद कोरोना के नए मरीजों की संख्या में थोड़ा गिरावट आई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, 204 नई मौत के बाद महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से मरने वालों की कुल संख्या 9,026 हो गई है। 

रिकवरी रेट काफी कम होने के बावजूद यहां पर कोविड-19 से अब तक 1 लाख 15 हजार 262 लोग ठीक हुए हैं। राज्य की तरफ से अब तक 11 लाख 35 हजार 447 कोरोना संदिग्ध मरीजों की जांच कराई गई है। आर्थिक राजधानी मुंबई में सोमवार को कोविड-19 के 1200 नए केस आने के बाद यहां पर कोरोना से कुल संक्रमितों का आंकड़ा 85,724 हो गया है। मुंबई में अब तक कोरोना से 4,938 लोगों की जान जा चुकी है।

महाराष्ट्र में कोरोना के एक्टिव केस इस वक्त 87,681 है जबकि राज्य का रिकवरी रेट 54.37 प्रतिशत है, जो पिछले हफ्ते के राष्ट्रीय औसत 60 फीसदी से कम है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, सोमवार को कोरोना के मामले में भारी बढ़ोतरी देखी गई और एक दिन में 24 हजार 248 नए मामले आन के बाद देश में कोविड-19 मरीजों की संख्या 7 लाख के करीब पहुंच गई है। जबकि, कोरोना से 425 नई मौत के बाद अब तक कोरोना से कुल मरने वालों की संख्या 19,693 हो गई है। इसके बाद लगातार चौथे दिन देश में कोरोना संक्रमण के 20 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख