मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के आज 5318 केस सामने आए हैं जबकि 167 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ राज्य में कोरोना वायरस के कुल मामले 159133 पहुंच गया है। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि जिन 167 मरीजों की मौत हुई है उसमें 86 मौत पिछले 48 घंटे में हुई और बाकी 81 पहले की हैं। महाराष्ट्र के ठाणे में कोरोना वायरस संक्रमण के हालात का जायजा लेने के लिए एक केन्द्रीय दल शनिवार को यहां पहुंचा और उसने स्थानीय अधिकारियों को मृत्युदर कम करने पर ध्यान केन्द्रित करने को कहा।
शुक्रवार की रात तक ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 27479 मामले थे और ठाणे शहर, कल्याण-डोंबीवली और भिवंडी में संक्रमण की संख्या चिंताजनक बनी हुई है। संक्रमण से 911 लोगों की मौत हो चुकी है। इस केन्द्रीय दल में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल, आवास एवं नागरिक मामलों के मंत्रालय के संयुक्त सचिव कुणाल कुमार सहित कई लोग शामिल थे। दल ने ठाणे निगम प्रमुख विपिन शर्मा की अगुवाई में स्थानीय अधिकारियों से मुलाकात की।
विधायक कोरोना संक्रमित
महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में कांग्रेस के एक विधायक को शनिवार सुबह कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। जिले के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी। नांदेड़ से ही आने वाले एक वरिष्ठ मंत्री के संक्रमण से ठीक होने के कुछ दिन बाद विधायक के संक्रमित होने का पता चला है। अधिकारी ने बताया, विधायक का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। वह संक्रमित पाए गए एक स्थानीय पार्षद के संपर्क में आए थे।