ताज़ा खबरें
'हाईकोर्ट के आदेश तक ट्रायल कोर्ट कोई कार्रवाई न करे': सुप्रीम कोर्ट

मुंबई: महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4841 नए केस सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में 192 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 6931 पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि राज्य में अभी तक 1,47,741 कोरोना केस सामने आ चुके हैं। वहीं, राज्य में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 63342 पहुंच गई है। हालांकि महाराष्ट्र के लिए थोड़ी राहत की बात ये रही है कि राज्य में पिछले 24 घंटे में 3661 लोग ठीक भी हुए हैं। जबकि अभी तक कुल ठीक हुए मरीजों की बात करें तो वो 77,453 है। राज्य में कोरोना मृत्यू दर 4.69 फीसदी पर पहुंच गया है।

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य सरकार एंटीजेन जांच करवाएगी जिससे चौबीस घंटे की बजाय एक घंटे में ही कोविड-19 जांच के नतीजे मिल जाएंगे। टोपे ने संवाददाताओं से कहा कि राज्य में जल्द ही एक लाख एंटीजेन जांच उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने कहा, खरीदारी के आदेश दे दिए गए हैं।

अग्रिम मोर्चे पर कोविड-19 से मुकाबला कर रहे आवश्यक सेवा कर्मियों, स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिस और अन्य लोगों की जांच को प्राथमिकता दी जाएगी। राज्य सरकार ने रैपिड एंटीबाडी जांच कराने का भी निर्णय किया है जिसके उपकरण दक्षिण कोरियाई कंपनी द्वारा मुहैया कराए जा रहे हैं। टोपे ने कहा, इससे यह जानने में आसानी होगी कि कोई व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित है या नहीं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख