ताज़ा खबरें
'हाईकोर्ट के आदेश तक ट्रायल कोर्ट कोई कार्रवाई न करे': सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली: महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच राजनीतिक सरगर्मियां भी तेज होती जा रही है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुधवार को अपने सहयोगी दलों की बैठक बुलाई तो अब खबर आ रही है कि राहुल गांधी ने उद्धव ठाकरे से फोन पर लंबी बातचीत की। सूत्रों की मानें तो महाराष्ट्र में महाअघाड़ी के दलों की बैठक से पहले सीएम ठाकरे और कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बीच बातचीत हुई। बताया जा रहा है कि राहुल गांधी ने सीएम ठाकरे से कहा कि कोरोना संकटकाल में कांग्रेस पूरी तरह सरकार के साथ खड़ी है। उद्धव को राहुल की ओर से आश्वसन दिया गया कि कांग्रेस पार्टी घटक दल के रूप में गठबंधन के साथ है।

दरअसल, महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए राहुल गांधी ने 26 मई को बयान दिया था कि राज्य में कांग्रेस फैसला लेने की भूमिका में नहीं है। हम सिर्फ महाराष्ट्र में सरकार को समर्थन कर रहे हैं। हम पंजाब-छत्तीसगढ़-राजस्थान में फैसला लेने की क्षमता में हैं। इस बयान के बाद कयासों का दौर शुरू हो गया। कहा गया कि महाअघाड़ी में सबकुछ ठीक नहीं है।

हालांकि इसके तुरंत बाद डैमेज कंट्रोल करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उद्धव सरकार में मंत्री बालासाहेब थोराट ने मतभेद की खबरों को नकारा था। वहीं, आज सीएम ठाकरे ने गठबंधन की बैठक भी बुलाई। 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख