मुंबई: महाराष्ट्र में सत्ताधारी पार्टियों शिवसेना और एनसीपी के बीच गतिरोध की खबरों के मध्य एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने कहा कि तीनों दल (शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस) मिल कर काम कर रहे हैं। महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के साथ मुलाकात के बाद बढ़ी सियासी हलचल पर पवार ने कहा कि गठबंधन में कोई दरार नहीं है। उन्होंने कहा कि राज्यपाल के साथ मुलाकात एक शिष्टाचार भेंट थी। पवार ने कहा कि वह कांग्रेस और शिवसेना के साथ अपने गठबंधन को लेकर प्रतिबद्ध हैं।
एनसीपी सुप्रीमो ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री का जिक्र करते हुए कहा, "फडणवीस धैर्यहीन हो रहे हैं। फडणवीस सरकार को गिराने के लिए उत्सुक हैं। लेकिन महाराष्ट्र की सरकार को कोई खतरा नहीं है। सभी विधायक हमारे साथ हैं। इस बार अगर विधायक तोड़ने की कोशिश होगी को जनता पीटेगी।" पवार ने राज्यपाल के साथ अपनी मुलाकात को शिष्टाचार भेंट करार देते हुए कहा कि राज्यपाल ने कोविड-19 या राजनीति पर कोई बात नहीं की। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ बैठक को लेकर उन्होंने कहा कि मैं और उद्धव नियमित रूप से मेयरों के बंगले पर मिलते हैं। इस बार मातोश्री में मुलाकात का फैसला लिया गया।
उद्धव के साथ महाराष्ट्र की स्थिति को लेकर बैठक हुई।