ताज़ा खबरें
'हाईकोर्ट के आदेश तक ट्रायल कोर्ट कोई कार्रवाई न करे': सुप्रीम कोर्ट

मुंबई: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स फेसबुक और इंस्टाग्राम के जरिए जनता को कोविड-19 के मुद्दे पर संबोधित किया। ठाकरे ने लॉकडाउन के लिए धन्यवाद करते हुए कहा कि इसकी वजह से ही अनुमान से कम पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। उद्धव ठाकरे ने कहा, 'अनुमान लगाया गया था कि मई अंत तक महाराष्ट्र में 1.15 लाख कोरोना के पॉजिटिव आंकड़े सामने आ सकते हैं। लेकिन अभी तक राज्य में 33,786 कोरोना मरीज हैं। तकरीबन 13,404 मरीज ठीक हो चुके हैं।'

उन्होंने आगे कहा कि इसके पीछे की वजह लॉकडाउन का लागू होना और लोगों का अनुशासित होना है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा, 'अब कोरोना वायरस के मामले और बढ़ेंगे। हम इसके लिए अस्पताल बना रहे हैं। मई के अंत तक हमारे पास 14 हजार बेड कोरोना मरीजों के लिए उपलब्ध होंगे। अभी सात हजार बेड उपलब्ध हैं।'

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,608 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस महमारी से 60 और लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

शनिवार को दर्ज की गई 60 मौतों में, 40 लोग मुंबई से, पुणे से 14, सोलापुर में दो, जबकि वसई-विरार, सतारा, ठाणे और नांदेड़ से एक-एक मरीज शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर 47,190 हो गये हैं और इस महामारी से मरने वाले लोगों का आंकड़ा 1,577 पहुंच गया है। विभाग ने बताया कि संक्रमण मुक्त हुए 13,404 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है।

पिछले 48 घंटे में 92 पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमित

वहीं, महाराष्ट्र में पिछले 48 घंटों के दौरान पुलिस के 92 कर्मी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए जबकि दो की इसने जान ले ली। महाराष्ट्र पुलिस की तरफ से रविवार को दी गई जानकारी के अनुसार बल के कुल 1758 कर्मी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं और 18 की मृत्यु हो चुकी है। संक्रमण प्रभावितों में बल के कुल कर्मियों में 183 अधिकारी और 1575 पुरुष पुलिसकर्मी हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख