मुंबई: मुंबई के धारावी झुग्गी बस्ती में बृहस्पतिवार (21 मई) को कोरोना वायरस (कोविड-19) के 47 नए मामले सामने आए, जिससे वहां कुल मामले बढ़कर 1425 हो गए। यह जानकारी बृहन्मुम्बई महानगर पालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने दी। अधिकारी ने बताया कि धारावी में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है। इसलिए मृतक संख्या अभी 56 है। अधिकारी ने बताया कि 47 नए मामलों में से सबसे अधिक छह मामले माटुंगा लेबर कैंप, इसके बाद पांच मामले मुकुंद नगर क्षेत्र से सामने आए हैं।
वहीं, महाराष्ट्र के आवास मंत्री तथा राकांपा नेता जितेन्द्र अव्हाड ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर उनसे धारावी के पुनर्विकास के लिए फैसले लेने का आग्रह किया है, जो मुंबई में कोविड-19 का हॉटस्पॉट बनकर उभरा है। मंत्री ने अपने पत्र में कहा कि शहर में कोविड-19 के अधिकतर मामले झुग्गियों से सामने आए हैं और धारावी में स्वास्थ्य तथा स्वच्छता से जुड़ी सुविधाओं की भारी कमी है। राकांपा नेता ने कहा कि पिछली सरकार पहले ही धारावी के पुनर्विकास का एलान कर चुकी थी तथा सभी औपचारिकताएं पूरी की जा चुकी हैं।
उन्होंने कहा कि अगर मौजूदा हालात में पुनर्विकास को लेकर कोई फैसला लिया जाता है तो यह महा विकास आघाड़ी सरकार के लिए राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक रूप से फायदेमंद होगा। उन्होंने मुख्यमंत्री से इस मुद्दे पर चर्चा के लिये जल्द से जल्द बैठक बुलाने का आग्रह करते हुए कहा कि पुनर्विकास परियोजना से रोजगार भी बढ़ेगा और अर्थव्यवस्था बेहतर होगी।
अमरावती जिले में कुल मामले 139 हुए
महाराष्ट्र के अमरावती जिले में चार महिलाओं सहित पांच और व्यक्ति बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। इन लोगों को मिला कर जिले में कोविड-19 के मामलों की संख्या 139 हो गई। सिविल सर्जन के कार्यालय से जारी एक बयान में बताया गया है कि चार महिलाएं और एक पुरुष कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इन्हें मिला कर जिले में कोविड-19 के मामलों की संख्या बढ़ कर 139 हो गई है। बयान में कहा गया है कि नए मरीज शहर के अलग अलग इलाकों में रहते हैं।
पुणे में कोविड-19 से एक पुलिसकर्मी की मृत्यु
महाराष्ट्र के पुणे शहर के एक अस्पताल में कोविड-19 से संक्रमित पाए गए 43 वर्षीय एक पुलिस कांस्टेबल की बृहस्पतिवार (21 मई) को मृत्यु हो गई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कांस्टेबल पुणे पुलिस की यातायात शाखा से जुड़े हुए थे और 10 मई से भारती अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। उन्होंने बताया कि संक्रमित पुलिसकर्मी को वेंटिलेटर पर रखा गया था और बृहस्पतिवार सुबह उसकी मौत हो गई। पुणे पुलिस से जुड़े कम से कम 26 कर्मियों को अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है, जिनमें से 14 कर्मी संक्रमण से उबर चुके हैं।