मुंबई: महाराष्ट्र में किसकी सरकार बनेगी यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है। कोई भी पार्टी राज्य में अब तक सरकार बनाने की स्थिति में नहीं है। शिवसेना जहां अपने नेता के हाथों में राज्य की कमान देना चाहती है। वहीं कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के बीच सरकार गठन को लेकर रुख साफ नहीं है। ऐसे में राज्यपाल ने राज्य में राष्ट्रपति शासन की सिफारिश की जिसे कि मंजूर कर लिया गया है। इसी बीच शिवसेना के प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने ट्वीट कर कहा है कि हारना और डरना मना है।
बालासाहेब की कसम भाजपा ने किया था 50-50 का वादा
शिवसेना के वरिष्ठ नेता राउत ने कहा कि मैं कसम खाकर कहता हूं कि बाला साहेब ठाकरे के कमरे में भाजपा ने 50-50 का वादा किया था लेकिन वह अब झूठ बोल रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा और शिवसेना के बीच बालासाहेब के कमरे में बात हुई थी। इस दौरान अमित शाह भी मौजूद थे। हम बाला साहेब की कसम खाते हैं, झूठ नहीं बोलेंगे। हम झूठ का सहारा लेकर कोई बात नहीं करेंगे। भाजपा ने 50-50 का वादा किया था और अब झूठ बोल रही है।
हारना और डरना मना है
राउत ने ट्वीट कर कहा, 'अब हारना और डरना मना है। हार हो जाती है जब मान लिया जाता है। जीत तब होती है जब ठान लिया जाता है।' उनका यह भी कहना है कि शिवसेना का ही नेता महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेगा।