मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद से सरकार बनने को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है। भाजपा विधायक दल की बैठक में आज देवेंद्र फडणवीस को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है। वहीं गुरुवार को शिवसेना ने अपने विधायकों की बैठक बुलाई है। जहां एक तरफ शिवसेना 50-50 के फॉर्मूले पर अड़ी है तो दूसरी तरफ भाजपा अपना रुख साफ नहीं कर रही। इस बीच दोनों दलों में जुबानी जंग भी जारी है। भाजपा नेता सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि अगर शिवसेना, कांग्रेस या एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बनाती है तो ये विनाश काल, विपरित बुद्धि जैसा होगा।
भाजपा नेता ने कहा- शेर कभी घास नहीं खाता
उन्होंने कहा कि इस तरह का मनमुटाव पहले भी देखा जा चुका है। हम पहले भी साथ रहे हैं, वापस साथ में आए हैं। जो जनादेश मिला है, वह भाजपा-शिवसेना युक्ति को मिला है। उन्होंने कहा, अगर शिवसेना, कांग्रेस-एनसीपी के साथ जाती है तो वो विनाश काल, विपरीत बुद्धि होगी। लेकिन ऐसा नहीं होगा। सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि शेर कभी घास नहीं खाता। इससे पहले मंगलवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने कहा कि जब लोकसभा चुनाव से पहले गठबंधन को आखिरी रूप दिया गया था तब शिवसेना से 50-50 फॉर्मूले जैसा कोई वादा नहीं किया गया था।
फडनवीस ने कहा कि वे अगले 5 साल तक मुख्यमंत्री रहेंगे। बता दें कि हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 105 तो शिवसेना ने 56 सीटों पर जीत दर्ज की है। ऐसे में सरकार बनाने को लेकर मामला अटका हुआ दिखाई पड़ रहा है।