मुंबई: महाराष्ट्र कैबिनेट ने मंगलवार को शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे के स्मारक के निर्माण के लिए 100 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया। इसी स्मारक के लिए बीएमसी बुधवार को महापौर बंगला एमएमआरडीए को सौंपेगी। इस ऐलान के बाद भाजपा और शिवसेना के बीच कई दिनों से चल रहे मनमुटाव में कमी आने की उम्मीद की जा रही है। शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे की जयंती के ठीक एक दिन पहले मंगलवार को महाराष्ट्र की कैबिनेट ने उनके स्मारक को मंजूरी देते हुए 100 करोड़ रुपये की राशि देने का ऐलान किया।
सरकार ने बताया कि इस स्मारक का निर्माण एमएमआरडीए की ओर से किया जाएगा और स्मारक का नाम बालासाहेब ठाकरे राष्ट्रीय स्मारक रखा जाएगा। भाजपा को उम्मीद है कि इस एलान के बाद दोनों पार्टियों के बीच चल रही नोकझोंक में कमी आएगी। शिवसेना की ओर से काफी दिनों से बालासाहेब ठाकरे का स्मारक बनाने के लिए मंजूरी लेने की बात चल रही थी। पार्टी ने यह पहले ही साफ कर दिया था कि स्मारक दादर के शिवाजी पार्क में स्थित महापौर निवास में ही बनाया जाएगा। अब इसके लिए उन्हें सारी मंजूरियां मिल गई हैं।
हालांकि भाजपा के साथ गठबंधन पर शिवसेना की ओर से अब भी कोई सीधा जवाब मिलता नहीं दिख रहा है। इस बीच विपक्ष की ओर से यह आरोप लग रहा है कि केवल आने वाले चुनाव में अपनी कुर्सी को बचाने के लिए भाजपा ने कैबिनेट में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी है।