पुणे: केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कोई विकल्प नहीं है और उनकी अनुपस्थिति में अराजकता फैल जाएगी। तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी द्वारा शनिवार को आयाजित विपक्ष की रैली पर निशाना साधते हुए जावड़ेकर ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद लोग मजबूत सरकार चाहते हैं या मजबूर सरकार जैसे मुद्दों पर लड़ा जाएगा। उन्होंने कहा, कोलकाता की रैली में विपक्षी दल एक साथ आए, उस पर ध्यान देने से यह स्पष्ट होता है कि ये सभी दल मोदी को हटाना चाहते हैं लेकिन विकल्प कौन है?
उन्होंने कहा, वे विकल्प प्रस्तुत नहीं कर सकते, ऐसे में देश में स्थिति ऐसी होगी कि यदि मोदी नहीं हैं तो अराजकता होगी। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री ने गुजराल, चंद्रशेखर और देवेगौड़ा की गठबंधन सरकारों का हवाला देते हुए कहा कि लोगों ने उन कमजोर सरकारों को झेली, जबकि दूसरी तरफ जनता मोदी की अगुवाई वाली मजबूत और नीति आधारित सरकार के फायदे देख चुकी है।
मोदी से डरकर एकजुट हो रहा है विपक्ष: मनोहरलाल
उधर, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता के डर से विपक्षी दल एकजुट हो रहे हैं और उनकी एकजुटता ज्यादा दिन तक कायम नहीं रहेगी। वे नौवें वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन के तहत हरियाणा सरकार द्वारा निवेश के अवसरों पर आयोजित एक संगोष्ठी से इतर बोल रहे थे। उन्होंने कहा, यह (विपक्षी) एकता टिकने वाली नहीं है। वे नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता और दुनिया में देश की बढ़ती प्रतिष्ठा से डरकर एकजुट हुए हैं। इससे (विपक्षी एकता) जनता पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। मनोहरलाल ने कहा, उन्होंने (विपक्षी दलों ने) देश को वर्षों तक लूटा। वे इसलिए एकजुट हुए हैं क्योंकि उन्हें देश को लूटने का अवसर नहीं मिल रहा है।