ताज़ा खबरें
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

सोलापुरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में सवर्ण वर्ग के लिए आर्थिक आरक्षण संशोधन विधेयक के पारित होने पर कहा कि यह कानून बनाकर हमारी सरकार ने सबको न्याय देने का काम किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के सोलापुर में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कल लोकसभा में यह बिल पास करके हमने जनभावना का आदर किया है। उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास हमारी संस्कृति है और यही हमारी पंरपरा भी है। पीएम मोदी ने कहा कि सामान्य वर्ग के लोगों पर आरक्षण की मुहर से सबका साथ सबका विकास मिलेगा, अन्याय की भावना खत्म हो, विकास का लाभ मिले, अवसर में प्राथमिकता मिले, इसके लिए भाजपा आपके साथ है।

उन्होंने कहा कि कल के निर्णय में जैसे लोक सभा में चर्चा देर रात तक चली, आशा करता हूं कि राज्यसभा में इन जनभावनाओं का आदर करते हुए समाज की एकता अखंडता को बल देने के लिए सकारात्मक चर्चा करेंगे और कल की तरह सुखद संदेश मिलेगा। पीएम मोदी ने कहा कि जो दलितों, आदिवासियों, ओबीसी को मिला है उसमें से किसी का कुछ नहीं जाएगा...हम 10 प्रतिशत अतिरिक्त देंगे।

पीएम मोदी ने लोकसभा में नागरिकता संशोधन बिल के पास होने पर कहा कि मैं इस बिल के पास होने पर असम के लोगों को बधाई देता हूं। उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से आए देश की मिट्टी से प्यार करने वालों को भारत की नागरिकता मिलेगी। भारत माता की जय बोलने वालों को भारत की नागरिकता मिलेगी।' उन्होंने कहा कि नए कानून से नए भारत का निर्माण हो रहा है।

पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि तीसरी बार सोलापुर आने का मौका मिला है, जब जब आया हूं आपने हर बार आशीर्वाद दिया है। पिछली बार कहा था कि बीएसपी की समस्या थी- बिजली, सड़क, पानी की समस्या को सुलझाने का काम किया जाएगा। यहां सभी पर तेज गति से काम हो रहा है। फडणवीस की सरकार बिजली देने के लिए तेज गति से काम कर रही हैं। सरकार ने लगभग 1 हजार करोड़ से बनने वाले सोलापुर उस्मानपुर रेल लाइन के लिए सरकार ने मंजूरी दे दी है, इससे श्रद्धालुओं को भी सुविधा होगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख