ताज़ा खबरें
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाकर किये जाने वाले कांग्रेस के ‘चौकीदार चोर है’ वाले जुमले को शिवसेना के इस्तेमाल करने पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने निशाना साधा है। फड़णवीस ने सोमवार को कहा कि ‘सही वक्त आने पर’ वह इसका ‘माकूल’ जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा मोदी के खिलाफ सहयोगी शिवसेना की आलोचना को तवज्जो नहीं देती। अपने जीवन का हर पल देश को समर्पित करने के लिये उन्होंने प्रधानमंत्री की प्रशंसा की।

पिछले सप्ताह अहमदनगर नगरनिगम में महापौर पद के चुनाव में राकांपा से भाजपा के हाथ मिलाने को लेकर शिवसेना ने आलोचना की थी। इस पर फड़णवीस ने कहा कि उनकी पार्टी उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी को ‘‘बिना शर्त समर्थन’’ देने के लिये तैयार है। कथित रूप से शिवसेना ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया।

मुख्यमंत्री ने यह भी साफ किया कि भाजपा ने राकांपा का समर्थन नहीं मांगा था बल्कि राकांपा ने उसके पक्ष में वोट दिये।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख