ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

नई दिल्ली: पीएम मोदी ने राजस्थान के सीकर में गुरुवार को एक रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने किसानों के लिए किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त जारी करना का भी एलान किया। पीएम मोदी ने इस रैली के दौरान केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए उठाए गए कदमों के बारे में भी जानकारी दी। इस दौरान पीएम मोदी ने देश के किसानों को मिलने वाली यूरिया और उसकी कीमत का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि आज देश में किसानों को अमेरिका, चीन, पाकिस्तान और बांग्लादेश की तुलना में सस्ता यूरिया मिल रहा है। बता दें कि पीएम मोदी का सीकर का यह दौरा इस साल राज्य में होने वाले चुनाव को लेकर बेहद खास माना जा रहा है।

पीएम मोदी ने कहा कि किसानों की सहूलियत को देखते हुए बड़ी संख्या में किसान समृद्धि केंद्र खोले जाएंगे। इन किसान समृद्धि केंद्र से किसानों को बीज भी मिलेगा और खाद भी। ये सेंटर खेती से जुड़ी हर आधुनिक जानकारी किसानों को देंगे। मैंने देखा है कि किसानों को कई बार योजना का सही जानकारी नहीं होने से काफी नुकसान होता है। प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र से किसानों को हर तरह की सहूलियत दी जाएगी।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि मैं आपसे कहता हूं कि आप एक आदत डालिए कि अगर आप बाजार गए हैं औऱ वहां किसान समृद्धि केंद्र है तो वहां जरूर जाइये। इससे आपको बहुत बड़ा लाभ होगा. इस साल के अंत तक पौने दो लाख किसान समृद्धि केंद्र बनाएगी केंद्र सरकार। केंद्र सरकार किसानों के खर्चों को कम करने के लिए काम कर रही है। आज तक हमने 2 लाख 60 हजार करोड़ रुपये से भी ज्यादा रुपये हमने किसानों के बैंक खाते में सीधे भेजे गए हैं। इन पैसों ने किसानों की बड़ी मदद की है।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने यूरिया की कीमत को कम करके भी किसानों के पैसे को बचाया है। कोरोना काल और बाद में रूस-यूक्रेन युद्ध हो गया, इस कारण फर्टिलाइजर के क्षेत्र में उथल पुथल मच गई। लेकिन हमने इसका असर किसानों पर नहीं पड़ने दिया। मैं खाद कीमतों की सच्चाई किसानों को बताना चाहता हूं। हम यूरिया की जो बोरी किसानों को 266 रुपये में देते हैं उतनी ही यूरिया पाकिस्तन में 866 रुपये में मिलता है। जबकि बंगालादेश में 720 रुपये में उतना ही यूरिया मिलता है, वहीं, चीन में किसानों को 2100 रुपये में मिलती है। आप जानते हैं कि यूरिया की यही बोरी 3000 रुपये से ज्यादा देना पड़ता है। कहां तीन से भी कम कहां तीन हजार। हमारी सरकार यूरिया की कीमतों की वजह से भारत के किसानों को परेशानी नहीं होने देगी।

इस सच्चाई को देश का किसान देख रहा है हर दिन अनुभव कर रहा है। जब यूरिया खरीदने जाता है तो उसे विश्वास होता है कि ये मोदी की गारंटी है। गारंटी किसको कहते हैं किसान को पूछोगे तो पता चलेगा। राजस्थान में किसान बाजरा जैसे मोटे अनाज उगाते हैं। हमारी सरकार ने मोटे अनाज को श्रीअन्न के नाम से नई पहचान दी है। अब इन अनाजों को श्रीअन्न के नाम से जाना जाता है। देश में श्री अन्न का उत्पादन, एक्सपोर्ट सबकुछ बढ़ रहा है।

पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र प्रयास का बहुत बड़ा लाभ हमारे देश के और राजस्थान के उन छोटे किसानों को भी हो रहा है जो मोटे अनाज यानि श्रीअन्न की खेती करते हैं। भारत का विकास तभी हो सकता है जब भारत के गांवों का विकास हो। भारत विकसीत भी तभी बन सकता है जब भारत के गांव विकसित हों। इसलिए आज हमारी सरकार गांवों में हर वो सुविधा पहुंचाने का काम कर रही है जो शहरों में मिलती है।

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख