ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

जयपुर: बहुजन समाज पार्टी ने राजस्थान की पांच और सीटों से अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। पार्टी की नयी सूची में उसने बीकानेर से भैराराम मेघवाल, चुरू से हरि सिंह चाहर, सीकर से सीतादेवी, जयपुर ग्रामीण से विरेंद्र सिंह विधूड़़ी और करौली धौलपुर से रामकुमार बैरवा को टिकट दी है। इससे पहले दो सूची में पार्टी राज्य के लिए क्रमश: पांच और छह प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर चुकी है।

उल्लेखनीय है कि बाड़मेर सीट से बसपा प्रत्याशी और बर्खास्त आईपीएस पंकज चौधरी का पर्चा खारिज हो चुका है। उल्लेखनीय है कि दिसंबर 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी ने छह सीटें जीतीं और खासकर पूर्वी राजस्थान की कुछ लोकसभा सीटों पर उसका अच्छा खासा जनाधार है।

नई दिल्ली: राजस्थान के दिग्गज गुर्जर नेता किरोड़ी सिंह बैंसला और उनके बेटे विजय बैंसला बुधवार को भाजपा में शामिल हो गए । उन्होंने दिल्ली स्थित भाजपा कार्यालय में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, सांसद अनिल बलूनी की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इससे पहले आज सुबह बैंसला ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से भी मुलाकात की। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं राजस्थान मामलों के प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर ने संवाददाताओं से कहा कि इस विषय पर पिछले सप्ताह चर्चा हुई और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, प्रदेश पार्टी अध्यक्ष एवं अन्य नेताओं से चर्चा हुई और आज किरोड़ी सिंह बैंसला और उनके बेटे विजय बैंसला पार्टी में शामिल हुए।

उन्होंने कहा कि बैंसला गुर्जर आंदोलन के नेता हैं और पूरे समाज में लड़कियों की शिक्षा को प्रोत्सहित करते आ रहे हैं। जावड़ेकर ने कहा कि पिछले सप्ताह हनुमान बेनीवाल की पार्टी के साथ गठबंधन हुआ है और उन्हें नागौर सीट दी गई है । उन्होंने दावा किया कि भाजपा राजस्थान की 25 में से 25 सीट जीतेगी। पार्टी को सभी वर्गों का सहयोग मिल रहा है।

जयपुर: केन्द्रीय संसदीय कार्य मंत्री विजय गोयल ने मंगलवार को दावा किया कि लोगों में भाजपा विशेषतौर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति अत्यधिक उत्साह है और पूरे देश में आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर भाजपा की लहर चल रही है। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘लोगों में भाजपा व उससे भी ज्यादा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति अत्यधिक उत्साह है..पूरे देश में आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर भाजपा की लहर चल रही है।’’

कांग्रेस की न्याय योजना के बारे में गोयल ने कहा- ‘‘न नौ मन तेल होगा न राधा नाचेगी..कांग्रेस को अच्छी तरह पता है कि न उनकी सरकार आनी थी, न ही उनकी सरकार आयेगी तो इसलिये जो मर्जी वादे करते जाओ।’’ उन्होंने विश्वास जताया कि राजस्थान में भाजपा सभी 25 लोकसभा सीटों पर दोबारा जीतेगी। उन्होंने कहा, ‘‘महागठबंधन, महाठग बंधन है और जिन लोगो के न आपस में विचार मिलते थे और न ही आकार प्रकार, वे लोग सिर्फ मोदी हटाओ के लिये इकठ्ठे होने की कोशिश कर रहे है। परन्तु किसको नया प्रधानमंत्री बनायेंगे उसका नाम तो बता दो।’’

जयपुर: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को यहां कहा कि न्यूनतम आय योजना (एनवाईएवाई) के लिए उनकी पार्टी ने रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन सहित दुनिया भर के प्रमुख अर्थशास्त्रियों से चर्चा की थी। राहुल ने यह बात यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी छह महीने से इस विचार पर काम कर रही थी क्योंकि वह प्रधानमंत्री मोदी के '15 लाख रुपये बैंक खाते में डालने के झूठ को सच्चाई में बदलना चाहती थी।'

उन्होंने कहा,''छह महीने पहले हमने काम शुरू किया। बैंक खाते में पैसे डालने का, आइडिया तो सही है...मगर इसमें झूठ बोल दिया गया 15 लाख रुपये का। कांग्रेस के लोग बैठे और छह महीने काम किया और मैंने पूछा कि इस आइडिये को सच्चाई में कैसे बदला जाए। नरेंद्र मोदी ने 15 लाख रुपये बैंक खाते में डालने की बात की। इस सोच को कांग्रेस पार्टी पूरा कैसे करे। उन्होंने कहा,''छह महीने लगे, बड़े बड़े अर्थशास्त्रियों से मैंने बात की। बिना किसी को बताए। भाषण नहीं किया। छह महीने से हम लगे हुए हैं। उन्होंने बताया, दुनिया के सबसे बड़े अर्थशास्त्रियों की सूची ले लो सबसे बात की...रघुराम राजन। एक के बाद एक करके सबसे बात की और कहा कि विचार अच्छा है। इसको हम पूरा करना चाहते हैं।'

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख