ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

जयपुर: राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा है कि कांग्रेस राज्य में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए किसी अन्य दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पायलट ने कहा कि किसी भी सीट पर गठबंधन नहीं किया जाएगा और पार्टी राज्य की सभी 25 लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़ा करेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने किसानों की ऋण माफी, बेरोजगारी, सामाजिक सुरक्षा पेंशन में बढोत्तरी जैसी कई योजनाएं सरकार के कार्यभार संभालने की शुरूआत शुरु की है। उन्होने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में राज्य की सभी सीटें कांग्रेस जीतेगी।

पायलट ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने राजस्थान में लोकसभा चुनावों के लिए प्रत्याशी तय करने के लिए आठ मार्च को नई दिल्ली में संगठन महासिचव वेणुगोपाल की अध्यक्षता में बैठक रखी गई है जिसमें अंतिम निर्णय लिया जायेगा। टिकट वितरण के फॉमूले पर पुछे गये सवाल पर उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने एक गाइड़ लाईन बनायी थी जिसमें विधायक, हारे हुये विधायक तथा नेताओं के परिजन को टिकट नहीं देने के अलावा भी कोई विकल्प हो तो तलाशने की सलाह दी थी।

बीकानेर: भारतीय वायुसेना ने राजस्थान की तरफ से भारतीय सीमा में घुस रहे एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया है। सोमवार सुबह करीब 11 बजकर 30 मिनट पर सुखोई 30 एमकेआई ने एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया। यह घटना राजस्थान के बीकानेर के नाल सेक्टर के पास पाकिस्तान से लगी सीमा पर हुई। इस ड्रोन को भारतीय वायु सुरक्षा रडार प्रणाली के जरिए पकड़ा गया, जिसके बाद भारतीय वायुसेना ने कार्रवाई करते हुए उसे मार गिराया। हालांकि पाकिस्तानी ड्रोन का मलबा उसी की सीमा की तरफ गिरा।

इससे पहले गुजरात के कच्छ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीते 26 फरवरी को पाकिस्तान के एक और ड्रोन को मार गिराया गया था। ड्रोन का मलबा कच्छ के अब्दासा तालुका के ननघाटाद गांव के पास दिखा था। सुबह करीब छह बजे आवाज सुनने के बाद गांव वाले मौके पर पहुंचे और ड्रोन का मलबा देखा। बीएसएफ़ के सूत्रों से मिली जानकारी के हवाले से कहा जा रहा है कि बॉर्डर के उस पार दो धमाके की ख़बर है। पाकिस्तान की तरफ़ हुए ये धमाके 11:37 बजे सुनाई दिए। धमाकों के साथ धूल का गुबार दिखाई दिया।

जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने नियंत्रण रेखा के दूसरी ओर, पाकिस्तानी हिस्से में आतंकी शिविरों पर हमलों के लिए भारतीय वायुसेना को सेल्यूट किया है। गहलोत ने भारतीय वायुसेना के पायलटों को बधाई देते हुए ट्विटर पर लिखा है, ‘‘आपकी बहादुरी को सलाम।’’ आगे गहलोत ने लिखा है, ‘‘ देश को आप पर गर्व है .. . जय हिंद ! ’’

वहीं उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने इस साहसिक कार्य के लिए भारतीय वायुसेना को बधाई दी और जांबाज वायु सैनिकों के साहस को सलाम किया है। पायलट ने लिखा है, ‘‘आज पूरा देश हमारे वायु सैनिकों पर गर्व कर रहा है। हमारे जांबाज जवानों ने साफ संदेश दे दिया है कि देश की सुरक्षा से किसी भी किस्म का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जय हिंद ! ’’

जयपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को राजस्थान के चुरू में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। उन्होंने कहा कि पूरे देश में खुशी का माहौल है। पीएम मोदी ने कहा कि मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि देश सुरक्षित हाथों में है। उन्होंने कहा कि सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा, देश नहीं झुकने दूंगा। पीएम ने कहा कि देश से बढ़कर कुछ नहीं होता है। देश के निर्माण में लगे हर व्यक्ति को आज के इस महत्वपूर्ण दिन में प्रधानसेवक नमन करता है।

उन्होंने कहा कि हमारे लिए खुद से बड़ा दल और दल से बड़ा देश है। मुझे खुशी है कि दो दिन पूर्व देश के इतिहास में किसानों के लिए बनाई गई सबसे बड़ी योजना की शुभ शुरुआत हुई है। बाबा गोरखनाथ का इस भूमि से भी नाता रहा है। उनके आशीर्वाद से यूपी के गोरखपुर से पीएम किसान को लॉन्च किया गया। एक बटन दबाकर एक करोड़ से अधिक किसानों की पहली किश्त पहुंच गई है और बाकी किसानों को पैसे भेजने का काम चल रहा है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख