ताज़ा खबरें
केजरीवाल के खिलाफ कार्यवाही पर रोक से दिल्ली हाईकोर्ट का इंकार

जयपुर (जनादेश ब्यूरो): राजस्थान में आज यानि 25 नवंबर, शनिवार को सूबे की 200 में से 199 विधानसभा सीटों के लिए मतदान अभी भी जारी है। चुनाव आयोग के मुताबिक, राजस्थान में शाम 5:00 बजे तक मतदान का प्रतिशत 68.24% था।  फतेहपुर व शेखावाटी में पथराव की ख़बर है।

मॉक पोल के दौरान ईवीएम के साथ सबसे कम समस्याएं: निर्वाचन अधिकारी

राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने कहा कि मतदान अभी भी जारी है। शाम 5:00 बजे तक मतदान का प्रतिशत 68.24% था। उन्होंने कहा कि जहां तक ईवीएम की समस्याओं का सवाल है, हमारे राज्य में मतदान और मॉक पोल के दौरान ईवीएम के साथ सबसे कम समस्याएं हैं।

'सभी को सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी': डीएसपी

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतदान के बीच सीकर के फतेहपुर और शेखावाटी में बोचीवाल भवन के पास पथराव की खबर है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

जयपुर: राजस्थान की 200 में से 199 विधानसभा सीटों के लिए शनिवार (25 नवंबर) को वोटिंग है। गंगानगर जिले के करणपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार और मौजूदा विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर की मौत के कारण यहां वोटिंग बाद में कराई जाएगी। राजस्थान के मुख्य चुनाव अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने कहा कि वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू होगी और शाम 6 बजे तक चलेगी।

चुनाव में मुख्य मुकाबला सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस और बीजेपी के बीच है। वहीं, 6 छोटे दल भी चुनावी मैदान में उतरे हैं। जबकि बीजेपी-कांग्रेस से बागी हुए नेता भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

मतदान के लिए कुल 51,890 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। चुनाव में 5 करोड़ 26 लाख 90 हजार 146 मतदाता 1862 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।

मतदाताओं में 18-30 आयु वर्ग के 1,70,99,334 युवा मतदाता शामिल हैं, जिनमें 18-19 आयु वर्ग के 22,61,008 नए मतदाता शामिल हैं।

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की एक मानहानि शिकायत के खिलाफ राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा दायर एक अपील पर दिल्ली की अदालत के सात दिसंबर को विचार करने की संभावना है। शेखावत ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि गहलोत ने संवाददाता सम्मेलन, मीडिया की खबरों और सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये राज्य में संजीवनी घोटाले से उन्हें (शेखावत को) जोड़कर सार्वजनिक रूप से उन्हें बदनाम किया है।

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश एम.के. नागपाल ने शुक्रवार को आरोपी और शिकायतकर्ता के मामले में अपनी लिखित दलील दाखिल करने पर गौर करते हुए सुनवाई की अगली तारीख निर्धारित की। न्यायाधीश ने यह भी कहा कि यहां की एक मजिस्ट्रेट अदालत को शिकायत पर अंतिम आदेश सुनाने से बचने का उनका पूर्व का निर्देश सात दिसंबर तक प्रभावी रहेगा, जो सुनवाई की अगली तारीख है।

न्यायाधीश ने कहा, दोनों ओर से लिखित दलील दाखिल की गई है। उन्होंने एक-दूसरे की दलील की प्रतियां भी ली हैं। इस विषय को विचारार्थ/आगे की दलीलों के लिए अब सात दिसंबर के वास्ते सूचीबद्ध किया जाए।

जयपुर (जनादेश ब्यूरो): राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने जयपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीजेपी और केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को गिरफ्तार करना चाहती थी। छत्तीसगढ़ के सीएम की गिरफ्तारी की पूरी प्लानिंग हो चुकी थी। लेकिन उससे पहले ही पर्दाफाश हो गया। बीजेपी षड्यंत्र के तहत भूपेश बघेल की गिरफ्तारी करना चाहती थी।

विपक्ष केवल भड़काने की राजनीति कर रहा है

राजस्थान में मारे जा रहे छापों को लेकर भी सीएम अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राजस्थान में इतने छापे मारे गए क्या किसी राजनेता को गिरफ्तार किया गया। हमारी सरकार ने कितने ही काम किए हैं। अगर बीजेपी को कुछ बताना ही है, तो हमारी योजनाओं में कमी बतानी चाहिए। केवल भड़काने की राजनीति हो रही है। सीएम गहलोत ने कहा कि जनता को भड़काने का इनको अधिकार नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि कन्हैया कुमार की हत्या करने वाले भाजपा कार्यकर्ता थे। उन पर कई मामले थे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख