ताज़ा खबरें
केजरीवाल के खिलाफ कार्यवाही पर रोक से दिल्ली हाईकोर्ट का इंकार

जयपुर (जनादेश ब्यूरो): राजस्थान में आज यानि 25 नवंबर, शनिवार को सूबे की 200 में से 199 विधानसभा सीटों के लिए मतदान अभी भी जारी है। चुनाव आयोग के मुताबिक, राजस्थान में शाम 5:00 बजे तक मतदान का प्रतिशत 68.24% था।  फतेहपुर व शेखावाटी में पथराव की ख़बर है।

मॉक पोल के दौरान ईवीएम के साथ सबसे कम समस्याएं: निर्वाचन अधिकारी

राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने कहा कि मतदान अभी भी जारी है। शाम 5:00 बजे तक मतदान का प्रतिशत 68.24% था। उन्होंने कहा कि जहां तक ईवीएम की समस्याओं का सवाल है, हमारे राज्य में मतदान और मॉक पोल के दौरान ईवीएम के साथ सबसे कम समस्याएं हैं।

'सभी को सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी': डीएसपी

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतदान के बीच सीकर के फतेहपुर और शेखावाटी में बोचीवाल भवन के पास पथराव की खबर है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

सीकर में हुए पथराव पर फतेहपुर डीएसपी रामप्रसाद ने मीडिया से कहा कि कुछ लोगों के बीच आपसी झड़प के बाद पथराव हुआ है। मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। हम कड़ी कार्रवाई करेंगे। मतदान जारी है, लेकिन ये (झड़प का स्थान) मतदान केंद्र से दूर है। मतदान में कोई बाधा नहीं है... जिन लोगों ने अभी तक वोट नहीं डाला है, वे जाकर मतदान करें। सभी को सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी।

शाम 6 बजे तक चलेगा मतदान

राजस्थान के मुख्य चुनाव अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने कहा कि वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू होकर शाम 6 बजे तक चलेगी। इस मतदान के लिए कुल 51,890 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

जानकारी के मुताबिक, चुनाव में 5 करोड़ 26 लाख 90 हजार 146 मतदाता 1862 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने जा रहे हैं। राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कुल 26,393 मतदान केंद्रों से लाइव वेबकास्टिंग होगी। इन मतदान केंद्रों की निगरानी जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष से की जाएगी। वोटिंग के लिए 65,277 बैलेट यूनिट, 62,372 कंट्रोल यूनिट और 67,580 वीवीपैट मशीनों (रिजर्व सहित) का इस्तेमाल होगा। वहीं, विधानसभा चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए 6,287 ‘माइक्रो आब्जर्वर' और 6247 सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।वोट डालने के बाद वैभव गहलोत बोले- बीजेपी घबराई हुई है

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. अपने पिता सीएम अशोक गहलोत के साथ वोट डालने पहुंचे उनके बेटे वैभव गहलोत ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार दोबारा आ रही है। यहां पर रिवाज बदल जाएगा, इसलिए ही बीजेपी घबराई हुई है। उन्होंने लाल डायरी का जिक्र कर कहा कि यह सभी मनगढ़ंत बाते हैं। उन्होंने कहा, राजस्थान की हर सीट पर कांग्रेस के सिंबल पर चुनाव लड़ा जा रहा है। बीजेपी को लग गया है कि उनके हाथ से राजस्थान निकल गया है।

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने जयपुर में डाला वोट

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने जयपुर के एक मतदान केंद्र में अपना वोट डाला। बता दें कि राजस्थान चुनाव में अत्यधिक चर्चा वाली सीटों में टोंक भी शामिल है, जहां कांग्रेस के प्रमुख नेता और राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट बीजेपी के अजित सिंह मेहता के खिलाफ मैदान में हैं। 2018 में, पायलट ने भाजपा के यूनुस खान को 54,179 मतों के अंतर से हराया था।

 मुझे पूरा विश्वास है कांग्रेस को दोबारा मौका मिलेगा: सचिन पायलट

कांग्रेस के प्रमुख नेता और राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भरोसा जताया है कि राज्य में कांग्रेस को दोबारा मौका मिलेगा। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "राजस्थान की जनता पिछले 5 साल के कार्यकाल को देखेगी और उसके बाद आकलन करके मतदान करेगी। मुझे पूरा विश्वास है कि राजस्थान और बाकी अन्य राज्यों में कांग्रेस जीतेगी। हमें सरकार बनाने के लिए जरूरी संख्या मिलेगी।"

बीजेपी नेता राज्यवर्धन राठौड़ मतदान करने पहुंचे

बीजेपी नेता राज्यवर्धन राठौड़ ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मतदान करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने लोगों से अपने घर से निकलकर मतदान करने का आग्रह किया। इसके साथ ही उन्होंने राजस्थान सीएम अशोक गहलोत के बयान पर कहा, "उनको 3 दिसंबर मतगणना के दिन करंट लगने वाला है।"

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बालाजी मंदिर में की पूजा-अर्चना

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे आज राड़ी के बालाजी मंदिर में दर्शन करने पहुंची। वह मंदिर में पूजा-अर्चना करती नजर आईं।

चुनाव में झालरापाटन से बीजेपी की उम्मीदवार और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे फिर से उस सीट से चुनाव लड़ रही हैं, जिसे वह 2003 से जीत रही हैं। 2018 में, उन्होंने तत्कालीन कांग्रेस नेता मानवेंद्र सिंह को हराकर 54 प्रतिशत वोट हासिल किए, जो अब सिवाना निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार हैं, जो पहले बाड़मेर का हिस्सा था और अब नवगठित बालोतरा जिले में शामिल है।

बीजेपी सांसद दिया कुमारी ने किया मतदान, कहा- 'लोकतंत्र के महापर्व में लिया हिस्सा'

बीजेपी सांसद दिया कुमारी ने राजस्थान विधानसभा में वोट डालने के बाद कहा, मैंने आज लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लिया और युवाओं के उज्ज्वल भविष्य, महिलाओं-बेटियों की सुरक्षा और राजस्थान की प्रगति के लिए मतदान किया। आप भी इस महापर्व में अपनी भागीदारी निभाएं और ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करें।

राजस्थान चुनाव में इन सीटों पर रहेगी सबकी नजर

राजस्थान में जैसे ही मतदान शुरू हुआ, सभी की निगाहें सरदारपुरा, टोंक, झालरापाटन, नाथद्वारा, झुंझुनू, झोटवाड़ा और चूरू सहित अन्य प्रमुख विधानसभा क्षेत्रों पर टिकी हैं। इनमें सरदारपुरा प्रमुख निर्वाचन क्षेत्रों की सूची में सबसे आगे है, क्योंकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 1998 से इस सीट पर जीत हासिल कर रहे हैं। वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस के गढ़ से महेंद्र सिंह राठौड़ को मैदान में उतारा है।

करणपुर विधानसभा क्षेत्र में बाद में कराई जाएगी वोटिंग

सत्तारूढ़ कांग्रेस और बीजेपी सहित प्रमुख राजनीतिक दलों के कई दिनों के व्यस्त चुनाव प्रचार के बाद आज राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों में से 199 पर मतदान शुरू हुआ। बता दें कि गंगानगर जिले के करणपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार और मौजूदा विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर की मौत के कारण यहां वोटिंग बाद में कराई जाएगी।

पिछले दो दशकों से राजस्थान में कोई भी पार्टी लगातार दो बार नहीं बना पाई सरकार

पिछले दो दशकों से राजस्थान में कोई भी पार्टी लगातार दो बार सत्ता हासिल नहीं कर पाई है। राजस्थान में मतदाताओं ने 1993 के बाद से किसी भी सरकार को दूसरा कार्यकाल नहीं दिया है। इस बार भाजपा सत्ता में वापसी के लिए के साथ-साथ पीएम मोदी की लोकप्रियता पर भी भरोसा कर रही है। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, जो यकीनन राजस्थान में पार्टी की सबसे लोकप्रिय नेता हैं, को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित नहीं किया गया है।

पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए आज वोट डाले जाएंगे। सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग कर वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। इस अवसर पर पहली बार वोट देने जा रहे राज्य के सभी युवा साथियों को मेरी ढेरों शुभकामनाएं।

राजस्थान में दोपहर 3 बजे तक 55.63 फीसदी मतदान

राजस्थान में दोपहर 3 बजे तक 55.63 फीसदी वोटिंग हुई है। किन विधानसभा सीटों पर कितने प्रतिशत मतदान हुआ है उसकी डिटेल्स हमारे सामने आ गईं है।

जोधपुर शहर में 49.34% वोटिंग

विधानसभा आम चुनाव 2023 के लिए जोधपुर में मतदान जारी है। यहां शेरगढ़ सीट पर 57.87% वोटिंग हुई है। इसके अलावा बाकी सीटों के मतदान की जानकारी भी सामने आ गई है।

विधानसभा क्षेत्र - प्रतिशत

जोधपुर शहर - 49.34%

सरदारपुरा - 50.74%

लूणी - 52.55%

बिलाड़ा - 51.14%

सूरसागर - 51.73%

ओसियां - 54.89%

लोहावट - 55.91%

शेरगढ़ - 57.87%

भोपालगढ़ - 48.79%

फलोदी - 50.74%

जैसलमेर में (63.48%)

धौलपुर (62.75%)

हनुमानगढ़ (61.64%)

जालोर में सबसे कम (52.23%)

जोधपुर (52.48%)

अजमेर (52.62%)

तिजारा में सर्वाधिक (69.37%)

सबसे कम भरतपुर में (45.74%)

राजस्थान में 11 बजे तक 25 प्रतिशत मतदान

राजस्थान में सुबह 11 बजे तक 25 प्रतिशत मतदान हुआ है। किन विधानसभा सीटों पर कितने प्रतिशत मतदान हुआ है उसकी डिटेल्स हमारे सामने आ गईं है।

विधानसभा क्षेत्र - प्रतिशत

अजमेर - 23.43

अलवर - 26.15

बांसवाड़ा - 26.37

बारां - 28.91

बाड़मेर - 22.11

भरतपुर - 27

भीलवाड़ा - 23.85

बीकानेर - 24.52

बूंदी - 25.42

चित्तौड़गढ़ - 24.87

चुरू - 25.9

दौसा - 22.73

ढोलपुर - 30.25

डुंगरपुर - 22.82

गंगानगर - 28.22

हनुमानगढ़ - 29.16

जयपुर - 25.19

जैसलमेर - 25.24

जालौर - 23.24

झालावा़ड़ - 28.48

झुंझनू - 24.57

जोधपुर - 22.58

करौली - 24.61

कोटा - 26.97

नागौर - 23.63

पाली - 22.66

प्रतापगढ़ - 22.40

सवाई माधोपुर - 24.32

सीकर - 25.2

उदयपुर - 21.7

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख