जयपुर: चुनाव में जीत के साथ कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद को लेकर दावेदारी शुरू हो गई है। पार्टी ने विधायक दल का नेता चुनने के लिए बुधवार को मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधायकों की बैठक बुलाई है। पर अधिक संभावना यही है कि विधायक दल सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर फैसले पार्टी आलाकमान पर सौंप देगा। राजस्थान में मुख्यमंत्री पद को लेकर वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट की दावेदारी है।
बुधवार को होने वाली विधायक दल की बैठक में इन दोनों नामों पर विधायकों पर चर्चा की जाएगी। बैठक में हिस्सा लेने के लिए पर्यवेक्षक के तौर पर केसी वेणुगोपाल जयपुर पहुंच गए हैं। राजस्थान के प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि मुख्यमंत्री के नाम पर सभी विधायकों से चर्चा कर निर्णय किया जाएगा।
वसुंधरा राजे ने झालरापाटन विधानसभा सीट जीती. मानवेंद्र सिंह की हराया। मानवेंद्र पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के कद्दावर नेता रहे जसवंत सिंह के बेटे हैं और कुछ माह पहले बीजेपी का दामन छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए थे।
सचिन पायलट ने टोंक से राज्य के परिवहन मंत्री यूनुस खान को हरा दिया। भाजपा ने पायलट का मुकाबला करने के लिए वसुंधरा राजे सरकार में नंबर दो की हैसियत रखने वाले परिवहन मंत्री यूनुस खान को मैदान में उतारा था।
जोधपुर जिले की सरदारपुरा सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज कांग्रेस नेता अशोक गहलोत विजयी रहे। उन्होंने भाजपा के शंभुसिंह खेतासर को हराया।