जयपुर: जयपुर के पूर्व राजघराने की बेटी और भाजपा की पूर्व विधायक राजकुमारी दीया कुमारी के पति नरेंद्र सिंह से अलग होने का फैसला कर लिया है। पिछले काफी दिनों से दोनों के बीच रिश्ते अच्छे नहीं चल रहे थे। दीया कुमारी और उनके पति पिछले 5 सालों से अलग रह रहे थे। जयपुर राजघराने की राजकुमारी दीया कुमारी ने अपने लव मैरेज के 21 साल बाद पति नरेंद्र सिंह से तलाक मांगा है।
दीया कुमारी ने फैमिली कोर्ट में अर्जी लगाई है। उन्होंने जयपुर के गांधीनगर के महानगर फैमिली कोर्ट में प्रार्थना पत्र दायर कर पति से तलाक की इच्छा जताई है। दीया कुमारी जयपुर के पूर्व राज महाराजा सवाई भवानी सिंह और राजमाता पद्मिनी देवी की बेटी हैं। उन्होंने अपनी शिक्षा जयपुर, दिल्ली व लंदन से की थी। दीया और सिवाड़ के कोठड़ा ठिकाने के नरेंद्र सिंह राजावत की शादी अगस्त 1997 में हुई थी और दोनों के दो बेटे और एक बेटी है।
दीया कुमारी 2013 में राजनीति में उतरी थीं और सवाई माधोपुर से भाजपा के टिकट पर विधायक बनी थीं। इस बार पारिवारिक कारणों का हवाला देकर दीया ने राज्य के विधानसभा चुनाव में लड़ने से भी इनकार कर दिया था।