ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

जयपुर: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा एवं व्यवस्था के बीच मतदान जारी है। राज्य की 199 सीटों पर वोटिंग हो रही है। यह मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ। शाम पांच बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। इस बीच खबर है कि जयपुर सहित कई स्थानों पर इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में तकनीकी खराबी आने के कारण कई स्थानों पर मतदान देरी शुरु से हुआ। जानकारी के अनुसार, जयपुर के किशनोपाल, विद्याधरनगर, मालवीयनगर, हवामहल, सांगानेर, आदर्शनगर, मानसरोवर, चाकसू, बस्सी क्षेत्र के मतदान केन्द्र पर ईवीएम मशीन में तकनीकी खराबी आने के कारण मतदान शुरु होने में थोड़ी देरी हुई। इस दौरान केंद्रों के आगे मतदाताओं को मतदान शुरु होने का इंतजार करना पड़ा।

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए राज्य की 200 सीटों में से 199 सीटों पर मतदान जारी है। इसके लिए निर्वाचन विभाग ने सभी तैयारियां गुरुवार को ही पूरी कर ली थीं। राजस्थान में तकरीबन बीस लाख मतदाता ऐसे हैं जो पहली बार वोट डालने जा रहे हैं। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए पिछले दिनों पीएम मोदी से लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने चुनावी प्रचार में हिस्सा लिया था।

इसके अलावा राज्य के दोनों अहम दलों के दिग्गज नेताओं जैसे कांग्रेस से सचिन पायलट, अशोक गहलोत आदि तो वहीं, भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे समेत अन्य मंत्रियों ने चुनावी रैलियों को संबोधित किया। मतदान के लिए दो लाख से ज्यादा ईवीएम-वीवीपैट का इस्तेमाल किया जाएगा और ईवीएम के साथ-साथ पूरे राज्य में वीवीपैट मशीनों का उपयोग पहली बार हो रहा है।

कुल 2,274 उम्मीदवार चुनाव मैदान में

राज्य के 199 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों से कुल 2,274 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इंडियन नेशनल कांग्रेस से 194, भारतीय जनता पार्टी से 199 उम्मीदवार, बहुजन समाज पार्टी से 189, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से 01, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी से 16 एवं मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी से 28 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं जबकि 817 गैर मान्यता प्राप्त दलों के प्रत्याशी एवं 830 निर्दलीय उम्मीदवार हैं। राजस्थान में विधानसभा की कुल सीटों की संख्या 200 है लेकिन एक सीट पर चुनाव स्थगित कर दिया गया है।

केंद्रीय सुरक्षा बलों की 640 कंपनियां

मतदान निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण ढंग से करवाने का जिम्मा 1,44,941 जवानों पर होगा जिनमें केंद्रीय सुरक्षा बलों की 640 कंपनियां शामिल हैं। राज्य में कुल 387 नाके और चैक पोस्ट लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि 199 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए कुल 4,74,37,761 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें 2,47,22,365 पुरुष तथा 2,27,15,396 महिला मतदाता है। इनमें से पहली बार मतदान कर रहे युवा मतदाताओं की संख्या 20,20,156 हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख