जयपुर: राजस्थान में प्रचार के आखिरी दिन प्रधानमंत्री भी रण में दिखाई दिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली रैली पाली के सुमेरपुर में की। मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।
मोदी ने कहा, राजस्थान की जनता ने भाजपा को विजयी बनाने का फैसला कर लिया है। अब तो वो इस बात में लगे हैं कि पराजय का ठीकरा नामदार के सिर न फूटे। आजादी के बाद चुनाव जीतने के लिए जातिवाद का जहर फैलाने का काम किसने किया. ऊंच-नीच का, गांव-शहर का, अमीर-गरीब का भेद किसने किया? जिस कांग्रेस ने 70 साल तक सब तबाह कर दिया, वो आपका भला कर सकती है क्या?
नेशनल हेराल्ड और सोनिया-राहुल का नाम लिये बिना पीएम मोदी ने कहा, " इनकम टैक्स में करोड़ों रुपये का घपला किया। उनकी सरकार में सारी फाइलें बंद कर दी गई थीं। मां-बेटे ने जो लिखकर दिया, अफसरों ने उस पर साइन कर दिया। हमारी सरकार आने पर पुराने मामले खुले। सुप्रीम कोर्ट में सरकार की जीत हुई है। कोर्ट ने कहा है कि पुराने मामले खोलने का सरकार को हक है। अब देखता हूं कितना बचकर निकलते हो। एक चायवाला उनको अदालत के दरवाजे तक ले गया। करोड़ों की हेराफेरी में वो जमानत पर बाहर हैं।"
मोदी ने कहा कि मैंने गरीबी देखी है। सरकार में आने के बाद मेरा विश्वास है कोई कारण नहीं था कि भारत इतने साल तक गरीब क्यों रहा, इतना पिछड़ा क्यों रहा। एक परिवार भारत के पिछड़ेपन के लिए जिम्मेदार है।
अगस्ता मामले में क्रिश्चियन मिशेल को भारत लाए जाने का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि अब वो राज खोलेगा तो बात न जाने कहां तक पहुंचेगी। एक भ्रष्टाचारी को किसने ठिकाने लगाने का काम किया। ये काम मोदी ने नहीं किया। ये काम आपने किया है।
दौसा में भी कांग्रेस पर बरसे मोदी
यहां भी मिशेल के प्रत्यर्पण को उठाना नहीं भूले पीएम मोदी। उन्होंने कहा, "हमने हेलिकॉप्टर घोटाले के 'राजदार' को पकड़ लिया है। अब पूरा परिवार डरा हुआ है कि न जाने क्या निकलकर सामने आ जाए। वो डरे हैं कि राजदार मुंह खोलेगा तो पता नहीं किसका नाम लेले।"
पीएम मोदी ने खादी का जिक्र करते हुए कहा कि खादी के जैकेट को लोग मोदी जैकेट बोलते हैं तो इनको मिर्ची लग जाती है कि ये गांधी जी की खादी मोदी जैकेट कैसे बन गईI