ताज़ा खबरें
टैरिफ से सहमा बाजार:सेंसेक्स 931 अंक गिरा, निफ्टी 23000 से फिसला
बजट में दलित-आदिवासी के लिए उचित हिस्सा कानूनन जरूरी हो: राहुल
वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में पहली याचिका दाखिल
वक्फ विधेयक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी कांग्रेस
'वक्फ बिल को थोपा गया, अदालत कर देगी खारिज': अभिषेक सिंघवी
वक्फ विधेयक राज्यसभा से भी पारित,पक्ष में पड़े 128 वोट, विपक्ष में 95

शिमला: हिमाचल प्रदेश की भाजपा सरकार ने राज्य की महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है। राज्य सरकार ने ये फैसला किया है कि महिलाओं को सभी सरकारी बसों के किराए में पचास प्रतिशत की छूट दी जाए, जिससे उन्हें यात्रा करने में सहूलियत हो। राज्य सरकार ने फैसला आज से ही लागू कर दिया है। यानि अब सरकारी बसों से सफर करने पर महिलाओं को आधा किराया ही चुकाना पड़ेगा। इस बात की जानकारी राज्य के मुख्ममंत्री जयराम ठाकुर ने गुरुवार को ट्वीट कर दी है।

उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "महिलाओं का सम्मान हमारी परंपरा और संस्कार रहे हैं। इसी दृष्टि से हमारी सरकार ने सरकारी बसों में महिलाओं को किराये में 50% छूट देने का फैसला किया है। निश्चित तौर पर इस कदम से महिलाओं को काफी राहत होगी।" बता दें कि राज्य में महिलाओं की आबादी 50 प्रतिशत हो गई है। ऐसे में इसी को देखते हुए सरकार ने उन्हें बस के किराए में भी 50 प्रतिशत छूट देने का एलान किया है।

बता दें कि इससे पहले दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार ने सरकारी बसों में महिलाओं को किराए में 100 प्रतिशत की छूट दी है।

सरकार के इस फैसले ने महिलाओं के सफर को आसान बना दिया है। दिल्ली के अलावा कुछ अन्य राज्य भी महिलाओं के पब्लिक ट्रांसपोर्ट में किराए में छूट देने की लिस्ट में शामिल हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख