ताज़ा खबरें
टैरिफ से सहमा बाजार:सेंसेक्स 931 अंक गिरा, निफ्टी 23000 से फिसला
बजट में दलित-आदिवासी के लिए उचित हिस्सा कानूनन जरूरी हो: राहुल
वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में पहली याचिका दाखिल
वक्फ विधेयक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी कांग्रेस
'वक्फ बिल को थोपा गया, अदालत कर देगी खारिज': अभिषेक सिंघवी
वक्फ विधेयक राज्यसभा से भी पारित,पक्ष में पड़े 128 वोट, विपक्ष में 95

शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है। अपने इस घोषणा पत्र में कांग्रेस ने बड़े-बड़े वादे किए हैं। साथ ही भाजपा पर भी निशाना साधा है। पार्टी का चुनावी घोषणा पत्र जारी करने के दौरान मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के साथ प्रदेश में पार्टी प्रभारी सुशील कुमार शिंदे भी मौजूद थे।

इसके अलावा बहुत से स्थानीय नेताओं ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की। खास बात यह है कि पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र के मुख्य पृष्ठ पर पार्टी अध्यक्षा सोनिया गांधी के साथ उपाध्यक्ष राहुल गांधी की फोटो के अलावा वीरभद्र भी नजर आ रहे हैं।

चुनावी घोषणा पत्र में कांग्रेस ने बहुत से लोकलुभान वादे किए हैं। इसमें छात्रों को एक लाख रुपये तक का लोन देने का वादा किया गया है। रोजगार बढ़ोतरी के लिए भी कांग्रेस ने वादे किए हैं। इसके अलावा छात्रों को लैपटॉप देने का भी प्रॉमिस किया है। किसानों के लिए भी ब्याज मुक्त लोन देने का वादा किया गया है।

इसके अलावा कहा गया है कि कांग्रेस सरकार किसानों के लिए नई योजनाएं चलाने के लिए भी काम करेगी।

,,,,,घोषणा पत्र की मुख्य बातें

-छोटे किसानों को बिना ब्याज के 1 लाख रुपये तक का लोन।

-स्कूली छात्रों को 1 जीबी डेटा के साथ 50 हजार लैपटॉप।

-मजदूरों की दिहाड़ी बढ़ाकर 350 रुपये की जाएगी।

-जंगली जानवरों से बचने के लिए ठोस नीति बनाई जाएगी।

-नये खोले गए स्कूलों ओर कॉलेजों में स्टाफ की नियुक्ति की जाएगी।

-2 साल के कांट्रेक्ट नौकरीपेशा लोगों को रेगुलर किया जाएगा।

- हर रोज आउट सोर्स करने वालों को 3 साल में रेगुलर किया जाएगा।

- डेढ़ लाख तक नौकरियां दी जाएंगी।

घोषणा पत्र जारी करते वक्त कॉल सिंह ने बताया कि उनकी सरकार ने पिछले पांच सालों में 75000 नौकरियां दी है और आने वाले वक्त में इनकी संख्या डेढ़ लाख तक बढ़ाई जाएगी। उन्होंने दावा किया कि वीरभद्र सरकार ने थोक में विकास कार्य किए हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख