सोलन: शहर के मालरोड पर पहले दो युवतियों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी. हंगामा कर रही दोनों को सिटी चौकी में पूछताछ की गई तो उनमें से एक युवती ने महिला कांस्टेबल को थप्पड़ जड़ दिया। पुलिस ने दोनों युवतियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। दोपहर में दोनों युवतियां मुरारी बाजार से गुजर रही थीं। युवतियों के पीछे एक युवक चल रहा था। युवतियों को लगा कि वह उनका पीछा कर रहा है। इसी संदेह में युवतियों ने युवक की पिटाई कर दी।
काफी देर तक हंगामा होता रहा, तब साथ खड़ी एक महिला कांस्टेबल ने मामले को शांत करवाने का प्रयास किया, पर युवतियां हंगामा करती रहीं। महिला कांस्टेबल दोनों युवतियों को सिटी चौकी ले गई। सिटी चौकी में जब पुलिस युवतियों से पूछताछ कर रही थी तो एक युवती ने महिला कांस्टेबल को थप्पड़ जड़ दिया। पुलिस ने दोनों युवतियों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। एसएचओ रविंद्र कुमार ने बताया कि दोनों युवतियों को शक था कि एक युवक उनका कई दिनों से पीछा कर रहा है।
इसके बाद उन्होंने युवक की पिटाई की है। इन युवतियों ने सिटी चौकी में महिला कांस्टेबल को भी थप्पड़ मारा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा आगामी कार्रवाई की जा रही है।