ताज़ा खबरें
एस जयशंकर से पहले सेना दे चुकी है राहुल गांधी के सवाल का जवाब
हैदराबाद के चारमीनार के पास इमारत में लगी भीषण आग, 17 की मौत

नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी ने मांग की है कि पहलगाम घटना, ऑपरेशन सिंदूर और भारत एवं पाकिस्तान के बीच सभी प्रकार की गोलीबारी एवं सैन्य कार्रवाई रोकने के लिए बनी सहमति पर विस्तृत चर्चा के लिए प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में एक सर्वदलीय बैठक तथा संसद का एक विशेष सत्र बुलाया जाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का मानना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच संवाद के लिए ‘‘तटस्थ मंच’’ का उल्लेख अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो द्वारा किया जाना कई सवाल खड़े करता है।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सरकार से कई सवाल पूछे। उन्होंने सवाल किए कि क्या नई दिल्ली ने भारत और पाकिस्तान के बीच तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप के लिए दरवाजे खोले हैं और क्या पाकिस्तान के साथ कूटनीतिक माध्यम खोले गए हैं।

जयराम रमेश की यह टिप्पणी भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिनों तक सीमा पार से जारी रहे ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद शनिवार को तत्काल प्रभाव से जमीन, हवा और समुद्र पर सभी गोलेबारी और सैन्य कार्रवाइयों को रोकने पर सहमति बनने के बाद आई।

नई दिल्ली: पाकिस्तान अपनी कायराना हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। संघर्ष विराम को कुछ घंटों के अंदर ही पाकिस्तान की ओर जम्मू कश्मीर और राजस्थान में कई जगहों पर संघर्ष विराम का उल्लंघन हुआ है। इसको लेकर विदेश मंत्रालय ने रात करीब 11 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि पिछले कुछ घंटों से इस समझौते का पाकिस्तान की ओर से घोर उल्लंघन हो रहा है। भारतीय सेना कार्रवाई कर रही है।

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ के बीच पिछले कुछ दिनों से चल रही कार्रवाई को रोकने का समझौता शनिवार शाम हुआ था। पिछले कुछ घंटों से इस समझौते का पाकिस्तान की ओर से घोर उल्लंघन हो रहा है। भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई कर रही है और इस सीमा अतिक्रमण से निपट रही है।

विदेश सचिव ने कहा कि यह अतिक्रमण अत्यंत निंदनीय है और पाकिस्तान इसके लिए जिम्मेदार है। पाकिस्तान इस स्थिति को ठीक से समझे और इसे रोकने के लिए तुरंत कार्रवाई करे।

नई दिल्ली: सीजफायर की घोषणा के कुछ ही घंटों बाद जम्मू-कश्मीर में फिर से ड्रोन हमलों की खबर सामने आई है। एलओसी पर भी पाकिस्तान की ओर से फायरिंग हुई। ऐसे में पाकिस्तान सीमा से सटे कई शहरों में ब्लैक आउट की घोषणा की गई है। सीजफायर की घोषणा से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली थी। लेकिन पाकिस्तान की ओर से फिर से नापाक हरकतें शुरू हो गई है।

सीएम उमर अब्दुल्ला बोले- यहां कोई सीजफायर नहीं

भारतीय सुरक्षा बल पाकिस्तान की नापाक कोशिशों को नाकाम कर रहे हैं। जम्मू-कश्मीर में एयर डिफेंस सिस्टम चालू हो गया है। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी सोशल मीडिया मंच पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए इस बात की जानकारी दी है। श्रीनगर में कई धमाके सुने गए है।

जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट लिखते हुए सीजफायर पर सवाल उठाए। उन्होंने लिखा- जम्मू-कश्मीर में कोई सीजफायर नहीं है। श्रीनगर के बीचोबीच एयर डिफेंस यूनिट को एक्टिवेट कर दिया गया है।

नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा हो गई है। इस घोषणा के बाद भारतीय सेना ने प्रेस कॉफ्रेंस कर पूरी कार्रवाई के बारे में बताया। सीज फायर की घोषणा के बाद भारतीय सेना ने बताया कि हमने पाकिस्तान को ऐसा नुकसान पहुंचा कि उनकी हमले की क्षमता को भारी नुकसान पहुंचा है।

भारतीय सेना ने बताया कि हमारी जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना को बहुत भारी नुकसान पहुंचा है। पाकिस्तान के थल और वायु ठिकानों पर वार किया गया। भारतीय सेना ने पाकिस्तान की एयरफील्ड्स जिसमें स्कर्दू, जकोबाबाद,सरगोदा और भुलारी शामिल है, को बहुत नुकसान पहुंचाया गया। पाकिस्तान के एयर डिफेंस और रेडार सिस्टम को ध्वस्त किया गया।

भारतीय सैन्य अधिकारियों ने बताया कि एलओसी के पास पाकिस्तान के कमान कंट्रोल, लॉजिस्टिक, मिलिट्री इंफ्रास्ट्रक्चर और उसके जवानों को इतना भारी नुकसान पहुंचाया गया कि उसकी बचाव और मारक क्षमता को खत्म किया गया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख