नई दिल्ली: सीजफायर की घोषणा के कुछ ही घंटों बाद जम्मू-कश्मीर में फिर से ड्रोन हमलों की खबर सामने आई है। एलओसी पर भी पाकिस्तान की ओर से फायरिंग हुई। ऐसे में पाकिस्तान सीमा से सटे कई शहरों में ब्लैक आउट की घोषणा की गई है। सीजफायर की घोषणा से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली थी। लेकिन पाकिस्तान की ओर से फिर से नापाक हरकतें शुरू हो गई है।
सीएम उमर अब्दुल्ला बोले- यहां कोई सीजफायर नहीं
भारतीय सुरक्षा बल पाकिस्तान की नापाक कोशिशों को नाकाम कर रहे हैं। जम्मू-कश्मीर में एयर डिफेंस सिस्टम चालू हो गया है। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी सोशल मीडिया मंच पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए इस बात की जानकारी दी है। श्रीनगर में कई धमाके सुने गए है।
जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट लिखते हुए सीजफायर पर सवाल उठाए। उन्होंने लिखा- जम्मू-कश्मीर में कोई सीजफायर नहीं है। श्रीनगर के बीचोबीच एयर डिफेंस यूनिट को एक्टिवेट कर दिया गया है।
उमर अब्दुल्ला ने एक दूसरे पोस्ट में लिखा- सीजफायर के नाम पर यह क्या चल रहा है? श्रीनगर में फिर धमाकों की आवाजें सुनी गई है।
सीजफायर के बाद पाकिस्तान का फिर से ड्रोन अटैक
पाकिस्तान से लगती सीमा पर लगातार फायरिंग की खबर सामने आई है।
पाक सीमा से सटे कई शहरों में ब्लैकआउट घोषित किया गया है।
श्रीनगर में ड्रोन अटैक हुआ है. यहां कई धमाके सुने गए।
पंजाब के पठानकोट में पूरी तरह से ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है।
श्रीनगर में ब्लैकआउट के बीच भारतीय वायु रक्षा बलों ने पाकिस्तानी ड्रोन को रोका है। सामने आए एक वीडियो में धमाकों की आवाज सुनी जा सकती है।
राजस्थान के जैसलमेर में पूरी तरह से ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है।
राजस्थान के बाड़मेर शहर में भी पूरी तरह से ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है।
उधमपुर में ब्लैकआउट के बीच भारतीय वायु रक्षा बलों द्वारा पाकिस्तानी ड्रोन को रोका गया। धमाकों की आवाज सुनी जा सकती है।
राजस्थान के बाड़मेर जिले में भी धमाकों की आवाज सुनी गई है। यहां भी सुरक्षा बल पूरी मुस्तैदी से पाक की हर कोशिश को नाकाम करने में जुटे हैं।
पाकिस्तान की ओर से हो रहे ड्रोन अटैक और गोलीबारी का भारत का एयर डिफेंस सिस्टम और बीएसएफ लगातार जवाब दे रही है।
श्रीनगर में बीते 15 मिनट से ड्रोन अटैक की एक्टिविटी बंद हो गई है। हालांकि अभी सीमा से सटे कई अन्य इलाकों से माहौल तनावपूर्ण ही है।
गुजरात के कच्छ में तत्काल प्रभाव से ब्लैकआउट घोषित किया गया है। सभी नागरिकों से इसका सख्ती से पालन करने को कहा गया है।
पंजाब के पठानकोट में रात को ड्रोन देखे गए। यहां लगातार सायरन भी बजा। इसके बाद पठानकोट, अमृतसर, बरनाला, बठिंडा, होशियारपुर, फाजिल्का और फिरोजपुर में दोबारा ब्लैकआउट कराया गया है।
भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के चार घंटे के भीतर ही पाकिस्तान ने फिर से अपने नापाक इरादे स्पष्ट कर दिए। जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में शनिवार रात करीब आठ बजे तेज धमाके हुए और पाकिस्तान की ओर से ड्रोन आते दिखे। इसके साथ ही कई इलाकों में ब्लैकआउट कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि श्रीनगर, रियासी, कटरा, उधमपुर समेत कई जगहों पर तेज धमाके की आवाजें सुनी गई हैं, जिसके बाद ब्लैकआउट कर दिया गया। इसके साथ ही पंजाब के फिरोजपुर और होशियार में भी ब्लैकआउट कर दिया गया।
अमृतसर के जिलाधिकारी ने लोगों से अपील की है कि ब्लैकआउट के लिए तैयार रहें। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, "प्रिय नागरिकों, चूंकि संघर्ष विराम उल्लंघन की खबरें हैं, इसलिए हम आज अलर्ट पर रहेंगे। जरूरत पड़ने पर हम ब्लैकआउट का पालन करेंगे। मैं सभी को सलाह देता हूं कि जरूरत पड़ने पर ब्लैकआउट लागू होने के लिए तैयार रहें और घर के अंदर रहें। कृपया पटाखे न फोड़े। हमने यह अभ्यास कई बार किया है, इसलिए कृपया घबराएं नहीं।"
उल्लेखनीय है कि तीन दिनों तक चले संघर्ष के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच शनिवार को सीजफायर की घोषणा हुई थी। भारतीय विदेश मंत्रालय ने बताया कि शनिवार शाम पांच बजे से सीजफायर लागू हो गया है, लेकिन महज चार घंटे के अंदर ही पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया और सीमा पार से गोलीबारी शुरू की।