ताज़ा खबरें
एस जयशंकर से पहले सेना दे चुकी है राहुल गांधी के सवाल का जवाब
हैदराबाद के चारमीनार के पास इमारत में लगी भीषण आग, 17 की मौत

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को 'राष्ट्र के नाम अपने संबोधन' में कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' अभी सिर्फ स्थगित किया गया है। पीएम ने कहा कि हमने पाकिस्तान के आतंकी और सैन्य ठिकानों पर जवाबी कार्रवाई को सिर्फ स्थगित किया है। आने वाले दिनों में पाकिस्तान के हर कदम को इस कसौटी पर नापेंगे कि वह क्या रवैया अपनाता है। पीएम मोदी ने पाकिस्तान को साफ शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी आतंकी गतिविधि पर करारा जवाब दिया जाएगा।

पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा, साथियों, हम सभी ने बीते दिनों में देश का सामर्थ्य और उसका संयम दोनों देखा है। मैं सबसे पहले भारत की पराक्रमी सेनाओं को, सशस्त्र बलों को, हमारी खुफिया एजेंसियों को, हमारे वैज्ञानिकों को, हर भारतवासी की तरफ से सैल्यूट करता हूं। हमारे वीर सैनिकों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए असीम शौर्य का प्रदर्शन किया। मैं उनकी वीरता को, उनके साहस को, उनके पराक्रम को, आज समर्पित करता हूं- हमारे देश की हर माता को, देश की हर बहन को, और देश की हर बेटी को, ये पराक्रम समर्पित करता हूं।

नई दिल्ली: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता और पूर्व रक्षा मंत्री शरद पवार ने सैन्य टकराव की पृष्ठभूमि में भारत और पाकिस्तान से जुड़े मुद्दों पर अमेरिका द्वारा की गई "मध्यस्थता" पर सोमवार को केंद्र सरकार से स्पष्टीकरण मांगा। कांग्रेस और अन्य पार्टियां पहलगाम आतंकी हमले और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद के विभिन्न घटनाक्रमों पर चर्चा के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग कर रही हैं, जबकि पवार ने सर्वदलीय बैठक बुलाने का समर्थन किया।

पवार ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह पहली बार है कि किसी अमेरिकी प्राधिकारी ने हमारे घरेलू मुद्दे के बारे में सार्वजनिक रूप से बात की है, जो अच्छा नहीं है।’’

पूर्व रक्षा मंत्री शरद पवार का इशारा भारत-पाक सैन्य टकराव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा ‘संघर्ष विराम’ की घोषणा की ओर था।

पवार ने कहा कि शिमला संधि भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्रियों के बीच एक विशिष्ट समझौता है, जिसमें कहा गया है कि दोनों पड़ोसी देशों के बीच के मुद्दों में किसी तीसरे पक्ष का हस्तक्षेप नहीं होगा।

नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच सभी प्रकार की सैन्य कार्रवाइयों को रोकने के लिए 10 मई को सहमति बनने के बाद सोशल मीडिया मंचों पर विदेश सचिव विक्रम मिस्री की ट्रोलिंग किए जाने पर एसोसिएशन ऑफ इंडियन डिप्लोमेट्स ने नाराजगी जताई है। वरिष्ठ राजनयिक निरुपमा मेनन राव, असदुद्दीन ओवैसी और अखिलेश यादव जैसे नेताओं ने भी मिस्री का समर्थन किया है। राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने मिसरी, उनके परिवार और विशेष रूप से उनकी बेटी को सोशल मीडिया पर ‘ट्रोल’ किये जाने की कड़ी निंदा की है।

दिल्ली स्थित ‘एसोसिएशन ऑफ इंडियन डिप्लोमेट्स’ ने सोमवार को एक बयान जारी कर इस घटना को ‘भयावह और पूरी तरह अस्वीकार्य’ बताया। उसने कहा, ‘‘‘एसोसिएशन ऑफ इंडियन डिप्लोमेट्स’ विदेश सचिव विक्रम मिस्री और उनके परिवार की की गई ‘ट्रोलिंग’ और डॉक्सिंग (निजता हनन) की कड़ी निंदा करता है। यह भयावह एवं पूर्णतया अस्वीकार्य है। वह एक उत्कृष्ट पेशेवर हैं जिनका रिकार्ड बेदाग है। इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए।’’

नई दिल्ली: ऑपरेशन सिंदूर पर डीजीएमओ ने अपनी प्रेस ब्रीफिंग में कई चीजों के बारे में बात की। इसमें सबसे पहले एयर मार्शल ए.के. भारती ने ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी जानकारी दी। उन्होंने कहा, 'बीते दिन हमने पीओके और पाकिस्तान में सफलतापूर्वक जमींदोज किए गए आतंकी इंफ्रास्ट्रक्चर के बारे में बात की थी। हमारी लड़ाई सिर्फ आतंकवाद से है और हमने आतंकवादियों के इंफ्रास्ट्रक्चर को ही निशाना बनाया था लेकिन पाकिस्तान मिल्ट्री ने आतंकवादियों का साथ देना सही समझा और इसे अपनी लड़ाई बना लिया। इस परिस्थिति में हमारी जवाबी कार्रवाई जरूरी थी और इसमें उनका जो भी नुकसान हुआ उसके लिए वो खुद जिम्मेदार हैं।'

एयर मार्शल ए.के. भारती ने कहा, "...हमारी युद्ध-सिद्ध प्रणालियां समय की कसौटी पर खरी उतरी हैं और उनका डटकर मुकाबला करती रही। एक और खास बात स्वदेशी वायु रक्षा प्रणाली, आकाश प्रणाली का शानदार प्रदर्शन रहा है। शक्तिशाली एडी वातावरण को तैयार करना और उसे क्रियान्वित करना केवल पिछले दशक में भारत सरकार से मिले बजटीय और नीतिगत समर्थन के कारण ही संभव हो पाया है।"

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख